DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

इंस्टाग्राम रील से युवक की दूसरी शादी का भंड़ाफोड़:ललितपुर में पहली पत्नी को मायके पहुंचाया; इंदौर जाकर लव मैरिज कर ली

ललितपुर में इंस्टाग्राम रील के चक्कर में एक युवक की दूसरी शादी का भंड़ाफोड़ हो गया। युवक, पत्नी को मायके छोड़ काम करने के बहाने पति इंदौर गया। वहां अपनी दूर की रिश्तेदार से लव मैरिज कर ली। शादी के बाद उसने सोशल मीडिया पर शादी का वीडियो पोस्ट कर दिया। रील देखने के बाद पहली पत्नी अपने पति को पहचान गई। रील सामने आने के बाद पीड़िता अपने माता-पिता के साथ थाने पहुंची। पति व ससुराल पक्ष पर दो लाख रुपये दहेज मांगने का आरोप लगाया। महिला ने कहा- दहेज के लिए उसके साथ मारपीट की जाती थी और दूसरी शादी करने की धमकी दी जाती थी। दहेज नहीं देने पर पति ने दूसरी शादी कर ली। मामला मड़ावरा थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़ौली कलां का है। युवक ने 27 नवम्बर को दूसरी शादी की थी। पत्नी के अनुसार, पति और युवती के बीच पहले से ही फोन पर बातचीत होती थी। दोनों शादियों के फोटो देखिए… अब पढ़िए कि पूरा मामला क्या है.. 4 मई 2023 को गढोली खुर्द गांव की रहने वाली स्वाति की शादी सौरभ के साथ हुई थी। सौरभ, बानपुर थाना क्षेत्र के टीकरा गांव का रहने वाला है। दोनों का घर करीब 50 किलोमीटर दूर है। शादी को 3 साल हो चुके हैं। दोनों से अभी कोई बच्चे नहीं है। घर में सौरभ के अलावा दादा-दादी और चाचा-चाची भी रहते हैं। शादी के कुछ समय तक दोनों के बीच रिश्ता ठीक था। आरोप है कि दहेज के लिए सुसराली स्वाति को परेशान करने लगे। सौरभ, उसको मारता-पीटता था, दूसरी शादी करने की धमकी भी देता था। पत्नी को मायके छोड़कर काम करने इंदौर गया 13 नवम्बर 2024 को सौरभ ने स्वाति को उसके मायके पहुंचा दिया। बताया कि काम के लिए इंदौर जा रहा। सौरभ, इंदौर में ईंट व्यवसाय से जुड़ा है। पहली पत्नी ने बताया- इंदौर जाने के बाद उसने अपनी दूर की रिश्तेदार और प्रेमिका रश्मि से लव मैरिज कर ली। दोनों ने मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के बगाज माता मंदिर में 27 नवंबर को शादी की। दोनों एक -दूसरे से काफी समय से फोन पर बात भी करते थे। रश्मि और सौरभ ने इंस्टाग्राम रील बनाया और पोस्ट कर दिया दरअसल, चुपके से की गई शादी का भंड़ाफोड़ इंस्टाग्राम रील से हो गया। रश्मि और सौरभ ने अपनी शादी का रील बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया। रील को पहली पत्नी स्वाति के रिश्तेदार ने देखा। उन्होंने स्वाति को वह रील भेज दी। वीडियो देखने के बाद पहली पत्नी अपने माता-पिता के साथ थाने पहुंच गई। उसने ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज करा दिया। सौरभ के घरवालों को दूसरी शादी से एतराज नहीं दूसरी शादी पर सौरभ के घरवालों ने कहा- यह उसकी मर्जी है। हमें उससे कोई शिकायत नहीं है। दोनों के बीच रिश्ता अच्छा नहीं चल रहा था। वह इंदौर गया था। उसके अफेयर के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। 13 नवंबर को बेटी को घर छोड़ा, 27 को दूसरी शादी कर ली जब स्वाति के पिता हरगोविंद अहिरवार को सौरभ की दूसरी शादी के बारे में पता चला तो वह बेटी के ससुराल पहुंच गए। हरगोविंद ने कहा कि मेरी बेटी घर पर बैठी है और आपके बेटे ने दूसरी शादी कर ली। ऐसा कोई करता है क्या..। हरगोविंद ने कहा कि उन्होंने इस बार में कई बार पंचायत भी कराई। लेकिन दोनों के बीच विवाद नहीं सुलझा। बल्कि वो लोग हमें धमकी देने लगे। सौरभ की दूसरी पत्नी रश्मि के घर वालों ने कहा कि मेरी बेटी ने शादी कर ली। अब जो करना है कर लो। उधर सौरभ के घर वालों ने कहा कि जब लड़की ने शादी कर ली तो हम क्या कर सकते हैं। तुम्हे जो करना है वो कर लो। प्रभारी निरीक्षक मड़ावरा अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि महिला का ससुराल पक्ष बानपुर थाना क्षेत्र का है। जहां पुलिस जांच प्रचलित है। आरोपी परिवार वर्तमान में मध्य प्रदेश के इंदौर में निवासरत है। जिन्हें बुलाया गया है। इसके बाद आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। ………………………………. यह खबर भी पढ़ें… पति-पत्नी के बीच ‘वो’ बने इन्फ्लुएंसर शादाब:मेरठ में बोले- टेंशन में हूं, सो नहीं पा रहा; CO ने कहा- कन्ट्रोवर्सी मिली तो जेल भेजेंगे मेरठ के इन्फ्लुएंसर शादाब जकाती पति, पत्नी के बीच ‘वो’ बनकर घिर गए हैं। महिला टीम मेंबर के पति ने थाने में कहा था- मेरी पत्नी शादाब जकाती के साथ रहती है, मुझे उनसे जान का खतरा है। इंचौली थाने में उन्होंने 45 मिनट ड्रामा किया। रोते और छाती पिटते दिखे। इसके बाद सिर्फ 24 घंटे के बाद एक नया VIDEO सामने आया। इसमें शादाब के साथ इरम और उनके पति खुर्शीद दिखे। पढ़ें पूरी खबर..


https://ift.tt/2gBUp7D

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *