DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

इंस्टाग्राम एन्फ्लुएंसर ने किन्नर समाज पर की आपत्तिजनक टिप्पणी:उन्नाव में FIR दर्ज, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का आरोप

उन्नाव में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर नाज खान के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है। नाज खान ने किन्नर समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसके बाद जिससे किन्नर समाज की तरफ से लकी किन्नर ने ये मामला दर्ज कर कराया है। पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है। मामला 9 और 10 दिसंबर की रात की है। सदर कोतवाली के पीडी नगर की रहने वाली नाज खान ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर बनाया था। इस वीडियो में वो किन्नर समाज के लोगों को लेकर आपत्तिजनक बातें कर रही थी। इसके बाद नाज खान को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने एक और वीडियो जारी कर अपने पुराने वीडियो को लेकर सबसे माफी भी मांगी थी। लकी किन्नर के मुताबिक नाज खान लोगों के बीच जाकर किन्नर समाज को भद्दी-भद्दी गालियां और जान से मारने की धमकी दे रही थी। 11 दिसंबर को जब इस बात की शिकायत थाने में की गई तो नाज ने माफी मांगते हुए वीडियो डिलीट कर दिया था। इसके बाद उसी शाम हमारे समाज के लोगों ने नाज के घर जाकर इस पर बात की तो नाज ने कहा की जो करना है कर लो, मेरा कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता। इसके बाद 19 दिसंबर को नाज खान के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। नाज खान ‘उन्नाव क्वीन’ नाम से वीडियो बनाती हैं पुलिस के अनुसार, नाज खान गदनखेड़ा बाईपास, कोतवाली सदर उन्नाव की रहने वाली है। वह सोशल मीडिया पर सक्रिय है और ‘उन्नाव क्वीन’ नाम से वीडियो बनाती है। नाज खान के इंस्टाग्राम पर 1 लाख 86 हजार (186K) फॉलोअर्स हैं। वह अब तक 1977 वीडियो पोस्ट कर चुकी हैं। नाज किन्नर पर तीखी टिप्पणी के बाद चर्चाओं में हैं। पुलिस का कहना है कि तहरीर प्राप्त हो गई है और मामले की जांच की जा रही है। सोशल मीडिया पोस्ट, वीडियो और लगाए गए आरोपों के आधार पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामला चर्चा में है और किन्नर समाज में घटना को लेकर आक्रोश बना हुआ है। नाज खान ने लापता बच्ची को परिवार से मिलाया था नाज खान ने पांच महीने पहले हरदोई में एक लापता किशोरी को उसके परिवार से मिलाने में मदद की थी। हरदोई पुल के पास शाम 7 बजे उन्हें किशोरी अकेली भटकती मिली। वह अपने घर का पता नहीं बता पा रही थी। नाज उसे लेकर अपनी स्कूटी से उसके बताए स्थानों पर ले गईं। जब कहीं भी पता नहीं चला तो वे सीधे सदर कोतवाली पहुंचीं। वहां पता चला कि किशोरी दोपहर से लापता थी और उसकी गुमशुदगी पहले से दर्ज थी। पुलिस ने तुरंत परिजनों को बुलाकर बच्ची को उनके सुपुर्द कर दिया था। दुल्हन के जोड़े में स्कूटी चलाते हुए एक वीडियो दो साल पहले नाज का दुल्हन के जोड़े में स्कूटी चलाते हुए एक वीडियो सामने आया था। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने 3 हजार का चालान काटा था। इस पर नाज ने कहा था कि वह यूट्यूबर हूं। इस वीडियो से किसी को कोई प्रॉब्लम नहीं होनी चाहिए। अगर किसी को दिक्कत है तो मैं आगे से इसका ध्यान रखूंगी। ——————————————————- ये खबर भी पढ़ेंः- यूपी में डकैत जुबैर के बाद सिराज को मार गिराया:वकील की सरेराह हत्या की, मुख्तार गैंग का मेंबर था, 2 घंटे में दो एनकाउंटर यूपी में रविवार सुबह 2 घंटे के अंदर दो बदमाश एनकाउंटर में ढेर हो गए। पहला एनकाउंटर सुबह 3 बजे बुलंदशहर में हुआ। यहां पुलिस ने 50 हजार के इनामी डकैत जुबैर उर्फ पीटर को एनकाउंटर में गोली मारकर ढेर कर दिया। दूसरा एनकाउंटर बुलंदशहर से 200 किमी दूर सहारनपुर में सुबह 5 बजे हुआ। यहां STF ने हिस्ट्रीशीटर सिराज को मार गिराया। पढ़ें पूरी खबर…


https://ift.tt/iktabRm

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *