कानपुर में इंटरनेशन ठग रवीन्द्र नाथ सोनी के जेल भेजे जाने के बाद से रोजाना नए खुलासा हो रहे हैं। अब सामने आया है कि शातिर ठग की कंपनी ब्लूचिप की ओर से दुबई में आयोजित फुटबॉल मैच में कंपनी का प्रमोशन करने के लिए डीनो मोरिया, दीपिका पादुकोण और विवेक ओबरॉय समेत कई दिग्गज हस्तियां पहुंची थी। अब कानपुर पुलिस की एसआईटी इन सभी से भी पूछताछ के लिए नोटिस जारी कर सकती है। वहीं, दूसरी तरफ रेसलर खली को दी गई नोटिस के जवाब का पुलिस इंतजार कर रही है। अभिनेता सोनू सूद के ई-मेल से मिले जवाब से पुलिस संतुष्ट नहीं है, पूछताछ के लिए सोनू सूद को तलब किया गया है। इसके साथ ही 2 हजार करोड़ से ज्यादा की ठगी के मामले में पुलिस अब ईडी को ट्रांसफर करने के लिए दस्तावेज तैयार कर रही है। बॉलीवुड स्टार और दिग्गज हस्तियों से प्रमोशन कराया
कानपुर कमिश्नरेट पुलिस की एसआईटी दुबई, शारजाह, ओमन, फ्रांस, जापानी समेत कई देशों के 700 से अधिक लोगों से लगभग 2 हजार करोड़ की ठगी के मामले की जांच कर रही है। इसके मुख्य आरोपी दिल्ली के मालवीयनगर निवासी रविंद्रनाथ सोनी को कोतवाली क्षेत्र में 42.29 लाख रुपये की ठगी के मामले में देहरादून से गिरफ्तार किया गया था। उसे अरेस्ट करने के बाद खुलासा हुआ कि वह कोई साधारण ठग नहीं है, बल्कि वह दुबई से अरबों रुपए की ठगी करके फरार हुआ है। शातिर ठग रवीन्द्र नाथ सोनी गैंग ने ब्लूचिप समेत 12 कंपनियों में लोगों को मोटे मुनाफे का झांसा देकर अरबों रुपए की ठगी करके फरार हो गया था। शातिर ने दुबई के एक मॉल में तीन मंजिला ऑफिस खोला और इस बड़ी ठगी को अंजाम दिया था। एसआईटी की जांच में अब खुलासा हुआ है कि शातिर ने कंपनी के प्रमोशन के लिए फिल्म अभिनेता सोनू सूद, रेसलर खली और क्रिकेटर अजरुद्दीन ही नहीं बॉलीवुड की कई दिग्गज हस्तियों को बुलाया था। लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए शातिर की ब्लूचिप कंपनी की ओर से 2023 में दुबई में बड़ा फुटबॉल मैच का आयोजन किया था। इसमें बॉलीवुड और दुबई के सेलिब्रिटी शामिल हुए थे। एसआईटी की जांच में सामने आया कि मैच में दीपिका पादुकोण, डीनो मोरिया, विवेक ओबरॉय, मो. अजहरुद्दीन, जैकलीन फर्नांडिस, अफगानिस्तानी क्रिकेट कप्तान राशिद खान समेत कई अन्य स्टार के शामिल होने का पता चला है। इनको फ्लाइट में वीआईपी यात्रा, फाइव स्टार होटल में ठहराया और दुबई के मॉल में शॉपिंग कराई गई थी। प्रमोशन के लिए निर्धारित राशि भी दी गई। अब इन सभी को नोटिस भेजकर पूछताछ की जा सकती है। आखिर इन सभी का कंपनी से क्या संबंध है। ED को ट्रांसफर होगा केस
कानपुर के एडिशनल पुलिस कमिश्नर आशुतोष कुमार ने बताया कि मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। एसआईटी की जांच में सामने आया कि शातिर ठग रवीन्द्र नाथ सोनी और इसके गैंग ने ब्लूचिप समेत कई कंपनियां बनाकर लोगों से करीब 2 हजार करोड़ की ठगी को अंजाम दिया है। शातिर ने ठगी की रकम को क्रिप्टो करेंसी में कन्वर्ट कराया है। इतना बड़ा ठगी का केस होने के चलते इसकी एक रिपोर्ट बनाकर ईडी को केस ट्रांसफर करने के लिए शासन को भेजी गई है। इससे कि केस की जांच ईडी को ट्रांसफर की जा सके।
https://ift.tt/By6PRV8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply