DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

इंजीनियर सुसाइड: ब्लैकमेलर पति-पत्नी एक-दूसरे को ठहरा रहे जिम्मेदार:गोंडा जेल में चैन से सोए, गर्लफ्रैंड ने मांगी अतिरिक्त रोटी, बोली- कोई मर गया, मैं क्या करूं?

गोंडा में 25 वर्षीय इंजीनियर अभिषेक श्रीवास्तव की आत्महत्या के मामले में गिरफ्तार ब्लैकमेलर गर्लफ्रैंड सोनल सिंह और उसके पति बैंक कैशियर अजीत सिंह को पुलिस ने जेल भेज दिया है। दोनों को मंडलीय कारागार में अलग-अलग बैरक में रखा गया है। सलाखों के पीछे पहुंचने के बाद भी उनके चेहरे पर कोई शिकन नहीं है, ना ही इंजीनियर की मौत का कोई दुख। दोनों ने रविवार को जेल में पहली रात बड़े ही इत्मिनान से गुजारी। बड़े चारव से खाना खाया। ब्लैकमेलर गर्लफ्रैंड सोनल ने तो अतिरिक्त रोटी भी मांगी। हालांकि मामले में फंसने के बाद अब दोनों एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप गढ़ रहे हैं। पति अजीत का कहना है- अगर सोनल ने मुझसे बात नहीं की होती तो आज मुझे जेल नहीं जाना पड़ता, मेरी अच्छी खासी बैंक की नौकरी थी।
वहीं सोनल का कहना है- पति अजीत ने ही मुझे इंजीनियर अभिषेक के खिलाफ मुकदमा लिखवाने को उकसाया था। अब मुझे ही दोषी ठहरा रहा है। इसमें मेरी क्या गलती है? जानिए ब्लैकमेलर पति-पत्नी की कैसे बीती जेल में पहली रात…
जेल सूत्रों के अनुसार अजीत सिंह को नए बंदियों के लिए बने क्वॉरेंटाइन बैरक में रखा गया है, जबकि सोनल सिंह महिला बैरक में बंद है। जेल पहुंचते समय ही पुलिस वाहन में दोनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया था। घर की आरामदायक दिनचर्या के आदी अजीत और सोनल के लिए जेल की पहली रात लंबी जरूर रही, लेकिन व्यवहार में किसी तरह की घबराहट नहीं दिखी। अजीत, जो रोज सुबह मॉर्निंग वॉक का आदी था, जेल में बेचैनी के साथ सुबह होने का इंतजार करता रहा। वहीं सोनल भी रात में कई बार उठती-बैठती रही, लेकिन किसी तरह की मानसिक टूटन सामने नहीं आई। जेल प्रशासन के मुताबिक शनिवार शाम भोजन के समय सोनल सिंह ने दो अतिरिक्त रोटियां मांगीं, जो उसे दी गईं। रविवार शाम भी उसने सामान्य से ज्यादा दाल-रोटी खाई। महिला बैरक में वह बिना किसी से बातचीत किए सो गई। महिला बैरक में फिर बोली- जिस मरना था.. मर गया.. हम क्या करें?
रविवार को जब महिला बैरक में अन्य बंदी महिलाओं ने सोनल से पूछा कि वह किस मामले में जेल आई है, तो उसने हंसते हुए कहा- “एक आदमी ने फांसी लगाकर जान दे दी, उसी में हम लोग जेल आए हैं। जिसे मरना था वह मर गया, अब हम क्या करें।” इस बयान ने वहां मौजूद महिलाओं को भी हैरान कर दिया। जेल अधीक्षक बोले- दोनों को कोई पछतावा नहीं, विशेष निगरानी जारी
मंडलीय कारागार के जेल अधीक्षक मृत्युंजय कुमार पांडे ने बताया कि दोनों बंदी सुरक्षित हैं और उन पर विशेष नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि बातचीत के दौरान भी दोनों के चेहरे पर किसी तरह का पछतावा नजर नहीं आया और न ही वे खुद को किसी तरह से पीड़ित बता रहे हैं। हंसते हुए गए थे जेल बता दें कि गोंडा में इंजीनियर अभिषेक श्रीवास्तव ने जिस शादीशुदा गर्लफ्रेंड और उसके बैंक कैशियर पति के चलते जान दी, उन्हें 14 दिनों की जेल हुई है। रविवार को गोंडा कोर्ट से जेल जाते समय कैशियर अजीत हंसता हुआ दिखा था। ब्लैकमेलर गर्लफ्रेंड सोनल के चेहरे पर भी कोई शिकन नहीं दिखी, न ही उसे कोई पछतावा था। इससे पहले नगर कोतवाली में पति-पत्नी से पूछताछ की गई। दोनों बार-बार हंसते रहे। पुलिसकर्मियों ने दोनों को डांट लगाई, लेकिन उनका रवैया नहीं बदला। अब विस्तार से पढ़िए पूरा मामला…. इंजीनियर ने गुरुवार शाम कमरे में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया था। पुलिस के मुताबिक, महिला ने इंजीनियर को प्यार में फंसाया और 6 महीने में 7 लाख रुपए ऐंठे। धीरे-धीरे अभिषेक को नाटक समझ आया तो उसने दूरी बना ली। प्रेमिका उस पर बातचीत का दबाव बनाने लगी। वह नहीं माना तो उसने झूठा केस दर्ज करा दिया। आरोप लगाया कि इंजीनियर ने उसके अश्लील फोटो खींच लिए और ब्लैकमेल कर रहा है। पुलिस ने इंजीनियर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जेल से छूटने के बाद केस खत्म करवाने के लिए महिला और उसका पति 10 लाख रुपए मांगने लगे। शर्त रखी कि जिंदगी में जब भी उन्हें पैसे की जरूरत होगी, इंजीनियर को देने होंगे, फिर चाहे प्रॉपर्टी बेचनी पड़े या एफडी तोड़नी पड़े। इससे अभिषेक टूट गया। उसने कमरे में वॉट्सऐप चैट और वीडियो कॉल के 35 प्रिंटआउट लगाए और फिर फंदे से लटककर जान दे दी। इंजीनियर ने सुसाइड नोट में जो लिखा, हूबहू पढ़िए— “28 सितंबर को सोनल और उसके पति अजीत ने मुझ पर ब्लैकमेलिंग का मुकदमा दर्ज कराया। नगर कोतवाली पुलिस ने 30 सितंबर को मुझे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। मैं 12 अक्टूबर को जेल से छूटकर आया। मेरे जेल से लौटने के बाद अजीत और सोनल मुझ पर समझौते का दबाव बनाने लगे। दोनों पैसे मांग रहे थे। कह रहे थे कि अगर पैसे नहीं दिए तो पहले की तरह फर्जी मुकदमे में फंसाकर दोबारा से जेल भिजवा देंगे। इससे परेशान होकर मैं आत्महत्या कर रहा हूं।” इंजीनियर अभिषेक के जानलेवा इश्क की पूरी कहानी 5 पॉइंट में पढ़िए… 1. वर्क फ्रॉम होम के दौरान शादीशुदा महिला से इश्क 2- कैशियर पति संग मिलकर प्रॉपर्टी हड़पने का प्लान बनाया
सोनल पति के न रहने पर अक्सर अभिषेक से मिलने उसके घर जाती थी। कई बार अभिषेक उससे मिलने उसके घर चला जाता था, लेकिन अभिषेक उसके नाटक को समझ नहीं पा रहा था। अभिषेक ने जनवरी से लेकर जुलाई तक सोनल को 2 लाख की शॉपिंग करा डाली। इसके अलावा 5 लाख तक नकद भी ले चुकी थी। लेकिन, इसी दौरान दोनों के अफेयर की भनक सोनल के पति अजीत को हो गई। उसने सोनल से झगड़ा किया। मगर सोनल से उसे प्यार का नाटक करने और अभिषेक की करोड़ों की प्रॉपर्टी पर हड़पने के प्लान की बात बताई, फिर वह भी इसमें शामिल हो गया। जुलाई 2025 में अभिषेक के घर के सामने अजीत कूड़ा फेंकने लगा, जिससे दोनों में झगड़ा हो गया। 3- पति-पत्नी ने साजिश से जेल भिजवाया, फिर भी नहीं टूटा 4- जेल से लौटा तो पति-पत्नी परेशान करने लगे
15 अक्टूबर तक अभिषेक ब्लैकमेलिंग के आरोप में गोंडा के मंडलीय कारागार में बंद रहा। बहन आस्था ने बताया कि जेल से छूटने के के बाद अभिषेक पूरे षडयंत्र को बर्दाश्त नहीं कर पा रहा था। अपनी बेइज्जती के बाद घर से निकलता नहीं था। सोनल और अजीत बार-बार उस पर कमेंट कर रहे थे। जिससे वो परेशान रहने लगा। घर में वो खाना तक नहीं खाता था। कई दिन छुट्टी लेकर घर में चुपचाप बैठा रहा। इस तनाव में वो कई बार बेहोश भी हो चुका था। उसका इलाज भी चल रहा था। इंजीनियर अभिषेक श्रीवास्तव संत प्रेमानंद महाराज के प्रवचनों सुनता था। घर में उनकी बड़ी तस्वीर भी लगाई थी। वो प्रेमानंद महाराज की पूजा भी करता था। 4- 10 लाख रुपए मांगे, FD तोड़ने का दबाव बनाया 5- कैमरे में प्रिंटआउट चिपकाए और लटककर जान दी स्क्रीनशॉट में ये बातें सामने आईं ———————– ये खबर भी पढ़िए… कारोबारी पति की हत्या करके लाश के टुकड़े किए:दो बॉयफ्रेंड संग सोते वक्त मर्डर किया, संभल में मुस्कान जैसी वारदात संभल में मर्चेंट नेवी अफसर सौरभ हत्याकांड जैसी वारदात हुई है। यहां पत्नी ने दो बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर सोते वक्त कारोबारी पति की हथियार से हत्या कर दी। इसके बाद सिर, धड़ और दोनों हाथों को अलग-अलग कर दिया। घर से 800 मीटर दूर पॉलिथीन में धड़ और एक हाथ भरकर नाले के पास फेंक दिए। फंसने के डर से पत्नी ने 6 दिन बाद पति के लापता होने की गुमशुदगी चंदौसी कोतवाली में दर्ज कराई। पढ़िए पूरी खबर…


https://ift.tt/3XP17uZ

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *