पीलीभीत में विदेश में पढ़ाई (स्टडी वीजा) के नाम पर धोखाधड़ी का एक बड़ा मामला सामने आया है। एक जालसाज ने इंग्लैंड भेजने का झांसा देकर एक युवक से 9 लाख 65 हजार रुपये ठग लिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक के आदेश पर आरोपी के खिलाफ सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के नौगांव पकड़िया निवासी मोहम्मद अरबाज पुत्र अकील अहमद ने सदर कोतवाली में दर्ज कराई गई अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसके थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम सरदार नगर निवासी फैज मलिक से पारिवारिक संबंध थे। फैज मलिक कोतवाली क्षेत्र की आवास विकास कॉलोनी में विदेश भेजने का काम करने वाली एक कंपनी चलाता था। अरबाज ने फैज से स्टडी वीजा पर इंग्लैंड जाने के लिए संपर्क किया। फैज ने इंग्लैंड भेजने के लिए कुल 14 लाख रुपए की मांग की। अरबाज ने विश्वास करते हुए फाइल चार्जिंग और फीस के नाम पर अलग-अलग किस्तों में फैज मलिक को 6 लाख 65 हजार रुपए दिए। इसके बाद फैज ने अरबाज का इंटरव्यू भी करवाया। इंटरव्यू में पास होने की बात कहकर फैज ने अरबाज से ढाई लाख रुपए की और मांग की। अरबाज ने यह रकम 30 अगस्त 2024 को फैज के बैंक खाते में जमा करा दी। दो सप्ताह बाद वीजा आने की बात कही गई, लेकिन वीजा नहीं आया। बाद में आरोपी ने 50 हजार रुपए और मांगे, जो अरबाज ने दे दिए। इस प्रकार कुल 9 लाख 65 हजार रुपए की ठगी हुई। जब लंबे समय तक वीजा नहीं आया, तो अरबाज ने जानकारी जुटाई। उसे पता चला कि फैज मलिक ने उसके शैक्षणिक दस्तावेजों, खासकर मार्कशीट में हेराफेरी की है। अरबाज ने जब अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपी फैज मलिक ने रुपए लौटाने से साफ इनकार कर दिया। विरोध करने पर आरोपी ने अरबाज को गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद सदर कोतवाली पुलिस ने आरोपी फैज मलिक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित ने एसपी से गुहार लगाई, जिसके आदेश पर सदर कोतवाली में आरोपी फैज मलिक के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार ने पुष्टि की है
https://ift.tt/LMbTIta
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply