DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

इंग्लैंड के युवक ने महिला का न्यूड फोटो बनाया:ब्लैकमेल कर वसूले 2.80 लाख रुपये, इंस्टाग्राम पर की थी 2 बच्चों की मां से दोस्ती

गोरखपुर के गोरखनाथ इलाके की महिला के साथ साइबर अपराध का मामला सामने आया है। शादीशुदा महिला से इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर इंग्लैंड के युवक ने न्यूड फोटो बना ली। जिसे दिखाकर ब्लैकमेल कर 2.80 लाख रुपये वसूल लिए। इसके बाद भी ब्लैकमेलिंग जारी रही। जिससे तंग आकर महिला ने अपनी पति का सही बात बताई। इसके बाद गोरखनाथ थाने जाकर तहरीर दी। जिसके आधार पर गोरखनाथ थाने की पुलिस ने अमनप्रीत नाम के अज्ञात युवक पर सूचना प्रोधौगिकी अधिनियम 2008 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मंगलवार को अमनप्रीत की बैंक डिटेल पुलिस ने निकलवाई है। इस तरह जालसाज के जाल में फंस गई महिला गोरखनाथ थाना क्षेत्र की 34 साल की महिला ने बताया कि पति के साथ वह किराए के मकान में रहती है। यहां वेटर का काम करके पति पत्नी अपना जीवन निर्वाह करते हैं। मेरा इंस्टाग्राम पर एकाउंट है। मेरे पास अमन नाम के आईडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट आया। जिसे मैंने स्वीकार कर लिया। इसके बाद अमन ने अपना व्हाट्सएप नंबर दिया। उसने तत्काल व्हाट्सएप कॉल करने के लिए कहा। इसके बाद मैंने भी अमनप्रीत का कॉल की। अमनप्रीत ने कहा कि वह हमको पसंद करता है। मुझसे दोस्ती करना चाहता है। तब मैंने कहा कि मैं शादीशुदा हूं, मेरे 2 बच्चे और पति हैं। इसके बाद भी वह बार-बार वह कॉल करता रहा। एक बार उसकी कॉल रिसीव कर ली। अमनप्रीत ने कहा कि वह इंग्लैंड में रहता है। वह भारत घूमना चाहता है। अमनप्रीत ने कहा वह जब इंडिया के एयरपोर्ट पर आएगा तब एयरपोर्ट अथॉरिटी से बोल देना कि मुझे तुम जानती पहचानती हो। बस इतना बाेलना है। महिला ने बताया कि इसके बाद 3-4 दिन तक बातें हुईं। इस दौरान मैंने उससे इंडिया आने के लिए मना किया। तब वह बोला कि मैंने टिकट करा लिया है। बातचीत होते-होते तीसरे दिन वह बोला कि हम इंडिया के एयरपोर्ट पर आ चुके हैं। तुम एयरपोर्ट अथॉरिटी से बात कर लो। अधिकारी बनकर किसी व्यक्ति ने मुझसे बात की। अधिकारी ने पूछा कि तुम अमनप्रीत को जानती हो। तब मैंने हां में जवाब दे दिया। इसके बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी से फिर कॉल आई। अधिकारी ने बताया कि इनके पास तो डालर है। इसके पास रुपये नहीं हैं। डालर को रुपये में चेंज करना होगा, इसके लिए 17,100 रुपये भेजने होंगे। वरना अमनप्रीत को जेल भेजना पड़ेगा। तब मैंने पैसा भेजने से मना कर दिया। साथ ही अमनप्रीत को पहचानने से भी इन्कार कर दिया। तब अधिकारी ने कहा कि इनके पास बहुत सारा सोना व हीरा है। इसके साथ तुम भी जेल जाओगी। वरना 17,100 रुपये भेज दो। मैंने फिर पैसे देने से मना कर दिया। अमनप्रीत ने भेजी न्यूड फोटो महिला ने बताया कि बाद में अमनप्रीत ने मेरे व्हाट्सएप नंबर पर मेरी न्यूड फोटो एआई की मदद से बनाकर भेज दी। जिसे दिखाकर धमकी देने लगा कि पैसे भेजकर हमे बचा लो वरना फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगा। फिर डर कर मैंने 17,100 रुपये भेज दिए। इसके बाद फिर एयरपोर्ट अथॉरिटी अधिकारी बनकर एक कॉल आई। अधिकारी ने बोला कि अमनप्रीत एयरपोर्ट से भाग गया है। तुम अब जेल जाओगी। इस तरह धमका कर अलग-अलग खातों में 2.80 लाख रुपये वसूले गए। इसके बाद भी कॉल कर ब्लैकमेल किया जाने लगा। तब मजबूर होकर मैंने अपने पति को सारी बात बताई। मेरे पति ने कॉल कर उनसे बात की तो उधर से उन्हें भी जेल भेजने की बात कहकर धमकाने लगे। मेरे पति से भी न्यूड फोटो वायरल करने की धमकी देने लगे। तब जाकर मेरे इंस्टाग्राम आईडी को पति ने बंद कर दिया। इसके बाद व्हाट्सएप नंबर भी बंद कर दिया। गोरखनाथ थाना प्रभारी शशिभूषण राय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी। इस केस की जांच थाने के निरीक्षक उमेश कुमार सिंह काे सौंपी गई है।


https://ift.tt/JaqXvsw

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *