नए साल के पहले दिन आगरा में लोगों ने आस्था और श्रद्धा के साथ दिन की शुरुआत की। सुबह से ही शहर के प्रमुख मंदिरों में पूजा-पाठ, स्नान और दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। लोगों ने नए साल में सुख-समृद्धि और शांति की कामना करते हुए भगवान के दरबार में हाजिरी लगाई। आगरा के सेंट जॉन्स स्थित हनुमान मंदिर में नए साल के मौके पर खास रौनक रही। सुबह तड़के से ही श्रद्धालु दर्शन के लिए कतारों में खड़े नजर आए और मंदिर परिसर जयकारों से गूंजता रहा। मंदिर के बाहर बड़ी संख्या में लोगों ने जरूरतमंदों को भोजन वितरित किया, वहीं कई श्रद्धालुओं ने प्रसाद भी बांटा। लोगों का मानना है कि नए साल की शुरुआत सेवा और दान से करने से पूरा साल शुभ और मंगलमय रहता है। वहीं, आगरा के कालीबाड़ी मंदिर में नए साल पर विशेष आयोजन किए गए। मां काली को छप्पन भोग अर्पित किया गया और मंदिर परिसर में भव्य फूल बंगला सजाया गया। मां के दरबार को रंग-बिरंगे फूलों से आकर्षक रूप से सजाया गया, जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रहा। सुबह से ही बड़ी संख्या में भक्त मंदिर पहुंचे, दीपदान किया और अपने नए साल की मंगलकामनाएं मां से मांगीं। कुल मिलाकर आगरा में नए साल के पहले दिन जश्न के साथ-साथ आस्था और सेवा भाव का भी विशेष रंग देखने को मिला, जहां लोगों ने पूजा-पाठ, दान और प्रसाद वितरण के जरिए साल की सकारात्मक शुरुआत की।
https://ift.tt/1BdSApU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply