भास्कर न्यूज | फतेहपुर फतेहपुर प्रखंड के मसलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बास्कीडीह पंचायत के आस्ताजोड़ा गांव स्थित प्रसिद्ध बाबा दुबे मंदिर में रविवार की रात अज्ञात चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। ग्रामीणों के अनुसार चोरी की गई वस्तुओं में छह पीतल की घंटियां और बाबा दुबे की प्रतिमा के सिर पर स्थित नाग शामिल है। चोरी गई वस्तुओं की कुल अनुमानित कीमत लगभग 30 हजार रुपये बताई जा रही है। ग्रामीण मोहन पांडेय, आबिका पांडेय, ब्रजकिशोर पांडेय, रंजीत पांडेय, राकेश पांडेय, मनोज पंडित, कौशिक राय, महावीर मंडल, विनोद पांडेय, जयनाथ दास, देवेंद्र पांडेय आदि ने बताया कि मंदिर में चोरी की यह पहली घटना है। उनका कहना है कि पिछले कुछ महीनों से क्षेत्र में असामाजिक तत्वों की गतिविधियां बढ़ी हैं, जिसके कारण ऐसी घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। असामाजिक तत्वों का लगा रहता है जमावड़ा ग्रामीणों ने बताया कि थाना क्षेत्र के बराटाड़ गांव स्थित आमबगान में देवघर, जामताड़ा और दुमका सीमावर्ती इलाकों से असामाजिक तत्व जुटते हैं। यहां नशीले पदार्थों का सेवन और जुआ खेलने जैसी गतिविधियां लगातार होती हैं। इससे पहले उत्क्रमित मध्य विद्यालय बराटाड़ और आस्ताजोड़ा विद्यालय में भी चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। लेकिन ठोस कार्रवाई न होने से इन तत्वों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की। इधर थाना प्रभारी राजेश रंजन ने बताया कि चोरी की सूचना ग्रामीणों ने दी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि असामाजिक लोगों पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/gp2EnZw
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply