गोला गोकर्णनाथ में आशा कार्यकर्ताओं की लंबित मांगों को लेकर चल रहे धरना-प्रदर्शन के बाद, गोला विधायक अमन गिरि ने लखनऊ में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से मुलाकात की। विधायक ने उपमुख्यमंत्री के आवास पर आशा कार्यकर्ताओं द्वारा दिए गए ज्ञापन को प्रस्तुत किया, जिसमें उनकी मुख्य मांगें शामिल थीं। इस दौरान हीमोफिलिया के मरीजों को त्वरित इलाज उपलब्ध कराने का भी निवेदन किया गया। उपमुख्यमंत्री ने सभी विषयों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। गोला सीएचसी परिसर में धरना दे रही आशा कार्यकर्ताओं का कहना है कि उनसे लगातार अतिरिक्त कार्य लिया जा रहा है। इसके बावजूद, उनके मानदेय में वृद्धि नहीं की जा रही है और न ही उनके कार्य की कोई स्पष्ट सीमा तय की गई है। इस स्थिति के कारण उन्हें आर्थिक और मानसिक दोनों तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आशा कार्यकर्ताओं ने अपने मांग पत्र में कई प्रमुख बिंदुओं को उठाया है। इनमें उन्हें सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिए जाने, न्यूनतम 21 हजार रुपए मासिक मानदेय निर्धारित करने और विभिन्न मदों में लंबित बकाया भुगतान शीघ्र कराने की मांग शामिल है। इसके अतिरिक्त, ईपीएफ और ईएसआई की सुविधा, सेवानिवृत्ति पर ग्रेच्युटी का भुगतान, भ्रमण भत्ता और कार्य के लिए गुणवत्तापूर्ण मोबाइल उपलब्ध कराने की मांग भी की गई है। उन्होंने गोल्डन आयुष्मान कार्ड और आभा कार्ड के सृजन में उनके योगदान के लिए बिहार राज्य की तर्ज पर प्रति कार्ड 15 रुपए की दर से भुगतान की भी मांग की है।
https://ift.tt/CWapgFn
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply