फिरोजाबाद के कोटला मोहल्ले में आवारा कुत्तों के आतंक से परेशान निवासियों की शिकायत पर नगर निगम ने कार्रवाई की है। निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर आधा दर्जन से अधिक आवारा कुत्तों को पकड़ा और अपने साथ ले गई। स्थानीय निवासियों के अनुसार, मोहल्ले की गलियों में बड़ी संख्या में आवारा कुत्ते घूमते रहते हैं। ये कुत्ते अक्सर लोगों पर हमला कर देते हैं, जिससे कई लोग घायल हो चुके हैं। स्कूली बच्चों को विशेष रूप से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। निवासियों ने बताया कि सुबह और शाम के समय कुत्तों के झुंड गलियों में भोंकते हुए घूमते हैं, जिससे क्षेत्र में डर का माहौल बना रहता है। नगर निगम की टीम ने जानकारी दी कि पकड़े गए कुत्तों का वैक्सीनेशन कराया जाएगा। इसका उद्देश्य रेबीज जैसी बीमारियों से लोगों को सुरक्षित रखना है। निगम ने यह भी बताया कि भविष्य में भी आवारा कुत्तों की समस्या पर नियंत्रण के लिए लगातार अभियान चलाए जाएंगे। नगर निगम की इस कार्रवाई से मोहल्ले के लोगों ने राहत महसूस की है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि भविष्य में भी ऐसे अभियान नियमित रूप से चलाए जाएं, ताकि आवारा कुत्तों से होने वाली घटनाओं पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके।
https://ift.tt/t4SBjQy
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply