गोरखपुर के आर्मी पब्लिक स्कूल एनुअल फंक्शन का भव्य आयोजन किया गया। स्टूडेंट्स ने डांस, सिंगिंग, स्पीच, नाटक और अन्य गतिविधियों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। एक से बढ़ कर एक बेहतरीन परफॉर्मेंस दिया। इस प्रोग्राम में मातृशक्ति, देशभक्ति और साइंस का बेहतरीन संगम देखने को मिला। स्टूडेंट्स ने अपने नाटक, रोबोटिक डांस और एरोबिक फ्यूजन नृत्य से दर्शकों को खूब आनंदित किया। इस दौरान बोर्ड एग्जाम में 95 परसेंट से अधिक लाने, डिबेट कंपटीशन के विनर्स और स्कूल में अच्छा काम करने वाले टीचर्स को सम्मानित भी किया गया। सांकेतिक राष्ट्रगान प्रस्तुति से बच्चों में मोहा कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के अभिवादन से शुरू हुआ। उसके बाद दीप प्रज्जवलन, गणेश वंदना, स्वागत गीत प्रस्तुति के बाद मुख्य कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस दौरान बलवाटिका के नौनिहालों ने सांकेतिक भाषा में राष्ट्रगान प्रस्तुति से वहां उपस्थित सभी के दिलों को छू लिया । इसके अलावा बच्चों का मनमोहक जंगल डांस ने मंच को जीवंत कर दिया। इसके बाद खेल–जगत से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। एंटरटेनमेंट के साथ दिया गहरा संदेश कार्यक्रम के अगले चरण में स्टूडेंट्स ने माता- पिता देखभाल, देशभक्ति आधारित, रासलीला और रोबोटिक्स जैसे बेहतरीन परफॉर्मेंस दिए। जिसमें एंटरटेनमेंट के साथ गहरा संदेश छिपा हुआ था। जिसने उपस्थित जन समूह को भाव विभोर कर दिया। साथ ही योग और एरोबिक फ्यूजन डांस ने अपने मधुर ताल-लय और एनर्जिटिक परफॉर्मेंस से सभी को दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। 95 परसेंट अधिक लाने स्टूडेंट्स को किया सम्मानित सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद अवॉर्ड सेरेमनी की शुरुआत की गई। जिसमें 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा में 95 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों कुशाग्र मिश्रा (98.2%) को 10,000, अभिनव सिंह (97.4%) को 5000, मान्या राय (97) को 5000, मान्यता सिंह (96.8) को 5000 रुपए प्रोत्साहन राशि के तौर पर दी गई। इसके अलावा हिंदी डिबेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने, राष्ट्रीय/ जोनल प्रतियोगिता जूडो, बास्केटवॉल, फुटबाल और एरोबिक्स में मेडल लाने वाले स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया। साथ ही ए.पी.आई. (API) बोर्ड परीक्षा कक्षा 12 और 10 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को भी नकद राशि और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर ब्रिगेडियर मनिंदर सिंह वेंस , कमांडेंट जीआरडी व विशिष्ट अतिथि अमीन वेंस कर्नल दीपक वार्ष्णेय ( स्कूल स्टॉफ ऑफिसर ), ब्रिगेडियर परिमल भारती ( ग्रुप कमांडर, एन सी सी), सुनीत कोहली ( सिटी कोऑर्डिनेटर सी. बी. एस. ई.), बैरिस्ट पांडेय (प्रधानाचार्य केंद्रीय विद्यालय प्रथम ) अनंत कुमार मिश्रा (प्रधानाचार्य केंद्रीय विद्यालय द्वितीय) और अन्य विशिष्ट अथिति मौजूद रहे। स्टूडेंट्स के प्रयासों की सराहना की इन सभी लोगों का विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. विशाल त्रिपाठी और उप-प्रधानाचार्य चंद्र प्रकाश पांडेय और विद्यार्थियों ने अभिनंदन किया। मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर मनिंदर सिंह वेंस ने अपने प्रेरक संबोधन में विद्यालय की उपलब्धियों की प्रशंसा की और विद्यार्थियों को परिश्रम, अनुशासन और नैतिक मूल्यों के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम के सामूहिक गायन से हुआ।
https://ift.tt/4Af58sp
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply