परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए गाजीपुर गए आर्डिनेंस कर्मी के बंद पड़े घर से चोरों ने नकदी समेत करीब 35 लाख के जेवरात पार कर दिए। रविवार दोपहर मेन गेट खुला देख नौकरानी घर पहुंची, तो अंदर सामान बिखरा पड़ा देख घटना की जानकारी गृहस्वामी को दी। जानकारी पर बर्रा निवासी भतीजा और दामाद पहुंचे और काकादेव पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जांच पड़ताल कर एफआईआर दर्ज की। 4 दिसंबर को परिवार संग गए थे विजय नगर निवासी संतोष कुमार गौतम आर्डिनेंस फैक्ट्री में कार्यरत हैं। वह पिता हरीशंकर सिंह, पत्नी प्रीती व तीन बच्चे निवेदिता, नियति व अतुल के साथ रहते हैं। बताया कि 4 दिसंबर को वह पूरे परिवार के साथ एक पारिवारिक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गाजीपुर गए थे। रविवार दोपहर पड़ोस में काम कर रही नौकरानी मीरा मेनगेट खुला देख घर आई तो सामान बिखरा पड़ा देखा। जिसके बाद उसने घटना की जानकारी दी, जिस पर उन्होंने बर्रा विश्वबैंक निवासी भतीजे शौर्यम व दामाद आशीष को घर भेजा। उन्होंने अंदर जाकर देखा तो गृहस्थी का सामान बिखरा पड़ा था, अलमारी का लॉकर टूटा था। जिसमें सोने का हार, झुमके, चांदी की कटोरी, चम्मच, दो जोड़ी पायल, 5 अंगूठी, दो नथुनी, एक सुई धागा, चेन, सोने की चूड़ी समेत करीब डेढ़ लाख कैश गायब मिला। मार्च में होनी थी बेटी की शादी संतोष ने बताया कि पूरा जेवरात उनके छोटे भाई की पत्नी व बेटी निवेदिता है। बेटी की मार्च में शादी होनी थी, जिस कारण जेवरात तैयार कराए थे। परिजनों की जानकारी पर काकादेव पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। काकादेव इंस्पेक्टर राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
https://ift.tt/dlUL7uW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply