बलिया में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के 115वें स्थापना दिवस के अवसर पर सेंट ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र (आरसेटी), जीरा बस्ती में आरसेटी बाजार का आयोजन किया गया। इस दौरान आरसेटी से विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रतिभागियों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी में अगरबत्ती, मशरूम, बिंदी, टेडी वियर, ब्यूटी प्रोडक्ट्स समेत घरेलू उपयोग से जुड़े कई उत्पाद प्रदर्शित किए गए, जिन्होंने आगंतुकों का ध्यान आकर्षित किया। प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं और महिलाओं ने अपने-अपने स्टॉल लगाकर उत्पादों की जानकारी दी। सिटी मजिस्ट्रेट आसाराम वर्मा ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और प्रतिभागियों से उनके स्वरोजगार से जुड़ी जानकारी ली। उन्होंने उत्पादों की गुणवत्ता की सराहना करते हुए कहा कि आरसेटी द्वारा दिया जा रहा प्रशिक्षण युवाओं और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सराहनीय पहल है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन प्रशिक्षित लोगों को अपने उत्पादों को बाजार से जोड़ने और स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराते हैं। कार्यक्रम में आरसेटी के निदेशक सुमित कुमार ने प्रशिक्षण केंद्र की गतिविधियों और उपलब्ध योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के अंतर्गत बैंकों के माध्यम से अनुदानित ऋण की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। इस अवसर पर सेंट्रल बैंक के वित्तीय साक्षरता एवं क्रेडिट परामर्शदाता (एफएलसीसी) अनिल शुक्ला ने भारत सरकार की विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं—प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना और अटल पेंशन योजना—के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जिला अग्रणी बैंक कार्यालय के प्रतिनिधि अखिलेश सिंह ने कहा कि बैंकों का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक युवा प्रशिक्षण लेकर अपना स्वरोजगार शुरू करें और स्वावलंबी बनें। इस मौके पर शैलेंद्र, अनामिका, शुभम ओझा, वेद, कपिल, स्वीटी, सुमन, अनुराग, निशा, गुड़िया सहित बड़ी संख्या में प्रशिक्षु, बैंक अधिकारी और स्थानीय लोग मौजूद रहे।
https://ift.tt/INeJ7Xb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply