मुरादाबाद में ब्रास सिटी सहोदय द्वारा आयोजित दो दिवसीय इंटरस्कूल बास्केटबॉल टूर्नामेंट का समापन हो गया। आरएसडी अकेडमी पब्लिक स्कूल ने बालक वर्ग का खिताब जीता, जबकि बालिका वर्ग में सेंट मेरी स्कूल बुद्धि विहार विजेता बना। बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले में सेंट मेरी स्कूल बुद्धि विहार ने आरएसडी अकेडमी पब्लिक स्कूल को 15-11 के स्कोर से हराया। इससे पहले, सेमीफाइनल में आरएसडी ने एसएस चिल्ड्रन अकादमी कांठ को 8-0 से और सेंट मेरी स्कूल ने आरआरके स्कूल को 22-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। बालक वर्ग का खिताब आरएसडी अकेडमी पब्लिक स्कूल ने एसएस चिल्ड्रन अकादमी को 76-39 के बड़े अंतर से हराकर अपने नाम किया। सेमीफाइनल में एसएस चिल्ड्रन अकादमी ने सीएनएस अकादमी को 33-21 से और आरएसडी अकेडमी ने ग्रीन मीडोज स्कूल को 60-21 से पराजित किया था। समापन समारोह में आरएसडी अकेडमी समूह के निदेशक डॉ. विनोद कुमार, डॉ. श्रीमती जी कुमार, डॉ. गौरव कुमार, डॉ. गरिमा शर्मा, डॉ. अजय शर्मा और प्रधानाचार्य अभिषेक शर्मा ने विजेता तथा उपविजेता टीमों को ट्रॉफी व मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर समूह की उपनिदेशिका डॉ. श्रीमती जी कुमार ने सभी प्रतिभागी स्कूलों के प्रधानाचार्यों और कोचों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने खिलाड़ियों को भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं भी दीं।
https://ift.tt/x36MFkY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply