फिरोजाबाद के कंपनी बाग मैदान पर रविवार को अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला गया। यह मैच ट्रेन मैनेजर्स और रोलिंग स्टॉक ऑपरेशन (आरएसओ) टीमों के बीच था, जिसमें आरएसओ ने 83 रनों से जीत दर्ज की। टॉस जीतकर आरएसओ टीम के कप्तान अर्जुन मौर्या ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने निर्धारित 19.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 177 रन बनाए। पंकज ने सर्वाधिक 49 रन और अजीत ने 38 रन का योगदान दिया। ट्रेन मैनेजर्स की ओर से सागर हटवाल ने तीन और विकास कुमार ने दो विकेट लिए। 178 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ट्रेन मैनेजर्स की टीम 15.2 ओवर में 94 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस प्रकार, आरएसओ टीम ने 83 रनों के बड़े अंतर से फाइनल मुकाबला अपने नाम कर लिया। आरएसओ टीम के कोच और डिविजनल इलेक्ट्रिक इंजीनियर प्रतीक यादव ने बताया कि यह उनकी टीम की चौथी फाइनल जीत है। मुख्य अतिथि डिप्टी सीटीएम अमित आनंद, डीटीएम पूर्वी गर्ग, प्रेमचंद्र शास्त्री, एसके गुप्ता और अशोक सारस्वत ने विजेता टीम के कप्तान को ट्रॉफी प्रदान की। इस अवसर पर आईपीएल खिलाड़ी केके उपाध्याय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। मैच के दौरान एक विवाद के कारण खेल लगभग एक घंटे तक रुका रहा। आरएसओ टीम के बल्लेबाज विजय मीणा को थर्ड अंपायर सूरज ने कैच आउट करार दिया, जिसके विरोध में टीम के खिलाड़ी और समर्थक मैदान पर आ गए। वे अंपायर के फैसले को मानने को तैयार नहीं थे, जिसके चलते मैच रोकने का निर्णय लिया गया। एक घंटे के गतिरोध के बाद, आरएसओ टीम के कोच प्रतीक यादव ने खिलाड़ी को आउट दिए जाने के फैसले को स्वीकार कर लिया। उन्होंने अंपायर बदलने का प्रस्ताव रखा, जिसके बाद आईपीएल खिलाड़ी रह चुके केके उपाध्याय ने अंपायरिंग की जिम्मेदारी संभाली और मैच दोबारा शुरू हुआ।
https://ift.tt/aMbEFZP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply