रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की परीक्षाओं में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने विशेष ट्रेनों के संचालन का विस्तार किया है। यह निर्णय 14 दिसंबर 2025 से 9 जनवरी 2026 तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होने वाली आरआरबी परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। इसी क्रम में, 04301/04302 परीक्षा विशेष ट्रेनों का संचालन परीक्षा तिथियों के अनुसार बढ़ाया गया है। रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मुरादाबाद–देहरादून–मुरादाबाद (एमबी–डीडीएन–एमबी) विशेष ट्रेन गजरौला, बिजनौर, लक्सर और हरिद्वार के रास्ते संचालित होगी। ट्रेन संख्या 04301 मुरादाबाद से देहरादून और 04302 देहरादून से मुरादाबाद के बीच चलेगी। यह विशेष ट्रेन मुरादाबाद से चलकर अमरोहा, गजरौला, मंडावर, चांदपुर सियाऊ, हल्दौर, बिजनौर, बसी किरदनपुर, मुरादनगर, लक्सर, ज्वालापुर और हरिद्वार होते हुए देहरादून पहुंचेगी। वापसी में, यह देहरादून से चलकर हरिद्वार, ज्वालापुर, लक्सर, मुरादनगर, बसी किरदनपुर, बिजनौर, हल्दौर, चांदपुर सियाऊ, मंडावर, गजरौला, अमरोहा होते हुए मुरादाबाद पहुंचेगी। मुरादाबाद से देहरादून के लिए यह ट्रेन 14 से 16 दिसंबर 2025, 18 दिसंबर 2025, 25 से 26 दिसंबर 2025, 28 से 29 दिसंबर 2025 तथा 7 से 8 जनवरी 2026 तक चलाई जाएगी। वहीं, देहरादून से मुरादाबाद के लिए यह ट्रेन 15 से 17 दिसंबर 2025, 19 दिसंबर 2025, 26 से 27 दिसंबर 2025, 29 से 30 दिसंबर 2025 तथा 8 से 9 जनवरी 2026 तक संचालित रहेगी। रेलवे प्रशासन ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे यात्रा से पूर्व अपने परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार ट्रेन की तिथि और समय की पुष्टि कर लें। इससे उन्हें परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।
https://ift.tt/8y3iQhc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply