बलिया के बेल्थरा रोड स्थित चर्चित आयुष हत्याकांड की जांच तेज हो गई है। मुख्य आरोपी राबिन सिंह की गिरफ्तारी के बाद अब इस मामले में नामजद तीन अन्य आरोपी पवन, राज और रोहित ने बलिया के सीजेएम कोर्ट में आत्मसमर्पण किया है। उनकी पेशी के बाद केस से जुड़ी कानूनी और पुलिस कार्रवाई में तेजी आई है। आरोपियों के कोर्ट में पेश होने के साथ ही जांच एजेंसियों की सक्रियता बढ़ गई है। पुलिस अब मामले के खुलासे के लिए सभी आरोपियों की भूमिका को जोड़कर देख रही है। इस संबंध में सीओ रसड़ा आलोक कुमार गुप्ता ने पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि हत्याकांड की सच्चाई सामने लाने के लिए आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ की जाएगी। पूछताछ के दौरान घटना से जुड़े अन्य पहलुओं, साजिश और संभावित सहयोगियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जाएगी। जांच एजेंसियां अब पूरे घटनाक्रम की परत-दर-परत जांच कर रही हैं, ताकि हत्याकांड से जुड़े हर तथ्य को सामने लाया जा सके। मामले में आगे और अहम खुलासे होने की संभावना है। पुलिस प्रशासन के साथ-साथ आम जनता की भी निगाहें इस घटनाक्रम पर टिकी हुई हैं।
https://ift.tt/0dhL2lf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply