कुशीनगर में रेड हिल्स ग्रुप पर आयकर विभाग ने छापा मारा है। यह कार्रवाई समूह के मालिक आलमगीर अंसारी के घर और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर की गई। आयकर विभाग की दो टीमों ने कसया थानाक्षेत्र के पंडित दीनदयाल नगर और मल्लुडीह स्थित उनके आवासों पर छानबीन की। जानकारी के मुताबिक, आयकर विभाग की चार गाड़ियां रेड हिल्स के कुशीनगर स्थित दफ्तर पर पहुंचीं। वहीं, चार अन्य गाड़ियों से दूसरी टीम आलमगीर के आवास पर जांच कर रही है। छापेमारी के दौरान सीसीटीवी कैमरे बंद करा दिए गए हैं और किसी को भी अंदर आने-जाने या फोन का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी गई है। रेड हिल्स ग्रुप के मालिक आलमगीर अंसारी जमीन के कारोबार से जुड़े हैं। उनका नाम पहले जाली करेंसी के एक मामले में भी सामने आ चुका है। इसके अलावा, एक लड़की का धर्म परिवर्तन कराकर निकाह कराने के मामले में भी उनका नाम चर्चा में रहा था। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, रेड हिल्स कंपनी की शुरुआत साल 2019 में हुई थी। आलमगीर ने अपने गांव की जमीन बेचकर पांच लाख रुपये जुटाए थे, जिससे उन्होंने यह कंपनी खड़ी की। शुरुआत में उनका काम सामान्य जमीन की खरीद-फरोख्त का था, लेकिन कुछ ही वर्षों में उन्होंने अरबों रुपये का साम्राज्य स्थापित कर लिया। आलमगीर का दावा है कि उनकी कंपनी में चार सौ से अधिक कर्मचारी हैं। इनमें से लगभग दो सौ कर्मचारी रोजाना प्लॉट की बुकिंग से कंपनी के लिए चालीस लाख रुपये का एडवांस लेकर आते हैं। इस हिसाब से हर महीने बारह करोड़ और सालाना 144 करोड़ रुपये केवल एडवांस के रूप में जमा होते हैं, जिसे वह अपनी आय का मुख्य स्रोत बताते हैं। आशंका है कि रियल एस्टेट कारोबार में खेती की जमीन को बिना आवश्यक प्रक्रिया पूरी किए आवासीय जमीन बताकर बेचने का बड़ा खेल चल रहा है। आलमगीर की कंपनी पर भी ऐसे ही आरोप लग रहे हैं। यदि ये आरोप सही साबित होते हैं, तो इससे सरकार को सीधा राजस्व का नुकसान होता है और यह टैक्स चोरी का मामला बनता है। आयकर विभाग मंगलवार सुबह से इन्हीं इनपुट और संभावनाओं की तलाश में छापेमारी कर रहा है।
https://ift.tt/6vGpear
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply