चित्रकूट लक्ष्य शिक्षा एंड राहत कोष फाउंडेशन चित्रकूट द्वारा कल्याण भारती इंटर कॉलेज कर्वी में प्रतिभा सम्मान एवं करियर गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत सरकार के ज्वाइंट कमिश्नर आयकर अमरपाल सिंह लोधी रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अमरपाल सिंह लोधी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने वीरांगना अवंती बाई लोधी, स्वामी ब्रह्मानंद जी और शहीद गुलाब सिंह लोधी जैसे महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण भी किया। इस अवसर पर जिले के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया और उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि अमरपाल सिंह लोधी ने अपने संबोधन में कहा कि लक्ष्य संस्था पूरे देश में समाज के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने जोर दिया कि शिक्षा गुणवत्तापूर्ण, स्मार्ट, तकनीकी युक्त और संस्कार युक्त होनी चाहिए। लोधी ने आगे कहा कि सफलता के लिए परिश्रम आवश्यक है, लेकिन यह परिश्रम हाईटेक और स्मार्ट होना चाहिए। उन्होंने बताया कि शिक्षा का उद्देश्य मानव का सर्वांगीण विकास करना होना चाहिए, न कि केवल नौकरी प्राप्त करने तक सीमित रहना। शिक्षित व्यक्ति किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ सकता है। लक्ष्य संस्था उन बच्चों को शिक्षा दिलाने का प्रबंध करती है जो आर्थिक रूप से पिछड़े हैं। यह संगठन समाज के बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहा है। लोधी ने सभी से अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने की अपील की, जिससे समाज का उत्थान संभव हो सके। उन्होंने यह भी घोषणा की कि जिन बच्चों के पास शिक्षा ग्रहण करने के लिए संसाधन नहीं हैं, उन्हें लक्ष्य संस्था पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद करेगी। कल्याण भारती इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या कल्पना राजपूत, प्रबंधक जागेश्वर राजपूत और लक्ष्य के जिलाध्यक्ष शंकर दयाल राजपूत ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीकेशन सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान हाई स्कूल में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले पवन कुमार, पूजा राजपूत, काजल ज्ञानवती, आकाश और वरुण कुमार को सम्मानित किया गया। इसी तरह, इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वालों में अंजलि विनोद, प्रांजलि सिंह, उमेश राजपूत, सुशील राजपूत और कुलदीप कुमार शामिल रहे, जिन्हें पुरस्कृत किया गया।
https://ift.tt/MKXYc2L
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply