उन्नाव में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग को शनिवार को बड़ी सफलता मिली है। जिला आबकारी अधिकारी अनुराग मिश्र ने बताया कि आबकारी निरीक्षक प्रतिभा सिंह के नेतृत्व में टीम ने बीघापुर तहसील के ग्राम अकवारा में दबिश दी। यह कार्रवाई खुफिया सूचना के आधार पर की गई, जिसमें अवैध देसी कच्ची शराब के निर्माण और बिक्री की शिकायतें मिली थीं। दबिश के दौरान टीम ने मौके से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की। इसके अतिरिक्त, लगभग 350 किलोग्राम लहन महुआ भी नष्ट किया गया, जिसे अवैध शराब बनाने के लिए तैयार किया जा रहा था। अधिकारियों ने बताया कि इस सामग्री से बड़ी मात्रा में शराब बनाई जा सकती थी, जो इलाके में अवैध शराब के सक्रिय कारोबार की पुष्टि करता है। आबकारी निरीक्षक प्रतिभा सिंह ने बताया कि छापेमारी के दौरान अवैध शराब बनाने के उपकरण, बर्तन और अन्य संबंधित सामग्री को भी मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। इस मामले में शामिल अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। टीम क्षेत्र में लगातार निगरानी बनाए हुए है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
जिला आबकारी अधिकारी अनुराग मिश्र ने जोर देकर कहा कि जनपद में अवैध शराब के कारोबार को किसी भी कीमत पर पनपने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अवैध शराब के सेवन से अक्सर दुर्घटनाएं और गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं होती हैं, जिसके मद्देनजर विभाग लगातार ऐसी गतिविधियों पर कार्रवाई कर रहा है। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब बनाने वालों पर विशेष नजर रखने और सूचना मिलने पर तत्काल कठोर कार्रवाई करने की बात कही।
उन्होंने आम जनता से अपील की कि अवैध शराब से होने वाले खतरों को देखते हुए ऐसे कार्यों में शामिल न हों और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत आबकारी विभाग या पुलिस को दें। विभाग की ओर से आश्वासन दिया गया कि सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।अवैध शराब के विरुद्ध यह कार्रवाई विभाग की सख्ती और प्रतिबद्धता को दर्शाती है। लगातार हो रही इन कार्यवाहियों से अवैध शराब कारोबारियों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है।
https://ift.tt/03Y8hnT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply