प्रदेश के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल एक दिवसीय दौरे पर श्रावस्ती पहुंचे। उन्होंने कलेक्ट्रेट में गार्ड की सलामी ली और सीएम डैशबोर्ड पर विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को आवास की चाबी, सिलाई मशीन और ऋण स्वीकृति चेक भी प्रदान किए। कलेक्ट्रेट सभागार में हुई समीक्षा बैठक में आबकारी मंत्री ने सभी विभागीय अधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित कर जिले का विकास सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रहे। जिलाधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय ने मंत्री को अवगत कराया कि अक्टूबर 2025 में जनपद श्रावस्ती की विकास एवं राजस्व कार्यों में संयुक्त रैंक 1 रही है। उन्होंने बताया कि कुल 87 कार्यक्रमों में से 64 में ‘ए’ श्रेणी, 3 में ‘बी’, 3 में ‘सी’, 5 में ‘डी’ और 12 कार्यक्रमों में ‘छ’ श्रेणी प्राप्त हुई है। अतिरिक्त ऊर्जा, अल्पसंख्यक कल्याण, उद्यान, ऊर्जा, कृषि, ग्रामीण अभियंत्रण, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, दुग्ध विकास सहित कई प्रमुख विभागों के कार्यक्रमों में ‘ए’ ग्रेड दर्ज किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं को जमीनी स्तर पर उतारकर प्रत्येक पात्र व्यक्ति को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने जिले के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयास करने का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को प्रभारी मंत्री के निर्देशों का अक्षरशः पालन करने और योजनाओं से जन-जन को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 5 लाभार्थियों को आवास की चाबी प्रदान की। साथ ही, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के 2 लाभार्थियों को सिलाई मशीन टूलकिट और मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के 2 लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति चेक सौंपे। कार्यक्रम के अंत में, जिलाधिकारी ने प्रभारी मंत्री को गेहूं के डंठल से बनी भगवान शंकर की कलाकृति भेंट कर सम्मानित किया।
https://ift.tt/ful0wWe
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply