DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

आबकारी इंस्पेक्टर ने धमकाया, अंजाम बुरा होगा:RTI एक्टिविस्ट ने कर्नलगंज थाने में दी शिकायत, पुलिस अफसरों से भी कार्रवाई की मांग

प्रयागराज में RTI एक्टिविस्ट वाराणसी निवासी इंदु भूषण ओझा को जान से मारने की धमकी मिलने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़ित ने कर्नलगंज थाने में तहरीर देकर आबकारी इंस्पेक्टर पर प्राथमिकी दर्ज कराए जाने और अपनी सुरक्षा की मांग की है। आबकारी मुख्यालय में हुआ आमना-सामना
पीड़ित के अनुसार, वह 7 नवंबर को अपनी एक अपील की सुनवाई के लिए आबकारी मुख्यालय, प्रयागराज पहुंचे थे। सुनवाई के बाद जब वह कक्ष से बाहर निकले, तभी प्रयागराज में तैनात आरोपी ने उनसे बातचीत करने के बहाने बाहर चलने को कहा। एकांत में ले जाकर दी गई धमकी
पीड़ित का आरोप है कि जैसे ही वह कार्यालय परिसर से बाहर निकले, आरोपी का रवैया अचानक आक्रामक हो गया। अधिकारी ने RTI और शिकायतों के कारण अपने नुकसान का आरोप लगाते हुए धमकी दी कि “तुमने मेरा बहुत नुकसान किया है, अब इसका अंजाम बुरा होगा।” इसके साथ ही “बर्बाद कर दूंगा” और “नहीं माने तो जान से हाथ धोना पड़ेगा” जैसे शब्द कहे गए। घबराकर परिसर के अंदर लौटा पीड़ित
धमकी और आक्रामक व्यवहार से भयभीत होकर इंदु भूषण ओझा दोबारा आबकारी मुख्यालय के अंदर चले गए। पीड़ित का कहना है कि उन्हें पारिवारिक कारणों से प्रयागराज आना-जाना पड़ता है, ऐसे में इस घटना के बाद उसे वास्तविक जान का खतरा महसूस हो रहा है। प्रभावशाली पद और आपराधिक संपर्क का आरोप
तहरीर में आरोप लगाया गया है कि आरोपी न केवल सरकारी पद पर प्रभावशाली है, बल्कि विभागीय कर्मचारियों पर उसका दबदबा भी बताया जाता है। साथ ही विभागीय चर्चाओं में उसके अवैध शराब कारोबार से जुड़े प्रभावशाली लोगों से संपर्क होने की बातें भी सामने आती रही हैं, जिससे खतरा और बढ़ गया है। अफसरों को भी दी शिकायत, कार्रवाई की मांग
पीड़ित ने बताया कि उन्होंने कर्नलगंज थाने में लिखित शिकायत देने के साथ ही इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस कमिश्नर को भेजी है। इस मामले में कर्नलगंज थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि उन्हें अभी कोई शिकायत नहीं मिली है।


https://ift.tt/jKB3GUC

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *