आपको जो भी समझना है…समझिए। मै कहीं भी साथ नहीं जाउंगा। मेट्रो का काम किया जा रहा है और अभी काम जारी है। मै आपके साथ कहीं भी नहीं जाउंगा। यह बात मेट्रो अधिकारी ने वार्ड 14 की महिला पार्षद शालू कनौजिया ने कही। जूही में चल रहे मेट्रो काम का निरीक्षण करने के लिए मेट्रो अधिकारी सोमवार को इलाके में पहुंचे थे। तभी वार्ड पार्षद शालू वहां आर्इ और उन्होंने मेट्रो से इलाके में हुई जलभराव की परेशानी के बारे में अधिकारियों को बताया। पार्षद ने उसने इलाके में चलकर स्थिति देखने की बात कही। आरोप है कि इस पर अधिकारी भड़क गए और अभद्रता करने लगे। मेट्रो के कारण इलाके में है जलभराव वार्ड 14 की पार्षद शालू कनौजिया ने बताया कि इलाके में मेट्रो का काम चल रहा है। मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत ही इलाके में वाटर लाइन और सीवर लाइन बिछाई गई थी। लेकिन मेट्रो की पाइप लाइन में लीकेज हो गया। जिसके कारण पूरे इलाके में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। पूरे इलाके में पानी भरा हुआ है और आमजनों को लगातार परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जब मेट्रो अधिकारी इलाके में प्रोजेक्ट की वर्किंग देखने के लिए आए थे, तो महिला पार्षद ने उनसे आमजनों की इसी परेशानी के बारे में बताया था। जिस पर अधिकारी भड़क उठे और इलाके में जाने से इनकार कर दिया। तीन सालों से बनी है परेशानी वार्ड पार्षद ने बताया कि इलाके में मेट्रो प्रोजेक्ट के कारण इलाके में तीन साल से समस्या बनी हुई है। सिर्फ अप्रैल में एक महीने के लिए लोगों को परेशानी से राहत मिली थी, लेकिन इसके बाद फिर दिक्कत शुरू हो गई। इस बारे में जलकल विभाग और नगर निगम लगातार मेट्रो अधिकारियों से संपर्क कर रहे हैं, लेकिन मेट्रो अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। पार्षद से अभद्रता की बात सुन पहुंचे अधिकारी महिला पार्षद शालू कनौजिया और मेट्रो अधिकारियों के बीच हुई झड़प के बाद नगर निगम और जलकल विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों ने बीच बचाव करके मामले को शांत कराया और मेट्रो अधिकारियों से जल्द निस्तारण की बात कही। जलकल विभाग के जोन-3 के एक्सईएन नंद किशोर ने बताया कि मेट्रो प्रोजेक्ट द्वारा डाली गई पाइप लाइन लीक हो रही है। जिसके कारण इलाके में जलभराव की परेशानी बनी हुई है। इसे मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत ही सही किया जाएगा। इसके लिए मेट्रो अधिकारियों से बात की गई है और सोमवार को बैठक भी हुई है। जल्दी ही इस समस्या का हल निकाला जाएगा। पार्षद बोली, अधिकारियों ने की अभद्रता वार्ड 14 की पार्षद शालू कनौजिया ने बताया कि मेट्रो प्रोजेक्ट के कारण इलाके के लोग तीन साल से जलभराव की परेशानी से जूझ रहे हैं। लोगों की परेशानी दिखाने के लिए ही मेट्रो अधिकारियों से कालोनी के अंदर चलने के लिए कहा गया था। लेकिन उन्होंने चलने से साफ इनकार कर दिया और अभद्रता करने लगे। इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की जाएगी।
https://ift.tt/zEy79Q1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply