आगरा खंदारी स्थित आधार सेवा केंद्र का तकनीकी सुधार होने से उसे 10 दिन के लिए बंद किया गया है। इससे डाकघर और बैंकों पर दबाव बढ़ा है। बुधवार को संजय प्लेस स्थित डाकघर में सर्वर ठप होने से आधार का काम नहीं हो सका, लोग मायूस होकर लौटने के लिए विवश हुए।। जिसकी वजह से लोगों को गुरुवार को दोबारा आना पड़ा। वहीं अगले दिन भी सर्वर ने तो काम किया लेकिन 15 लोग ही अपना नंबर लगा सके। और बाकी लोगों को वापस लौटना पड़ा। आधार में सुधार कराने आए अंकित ने बताया-आधार केंद्र बंद होने के बाद आधार के काम से लोग बड़ी संख्या में डाकघर और बैंकों में पहुंच रहे हैं। वहां पर लोगों से जब भास्कर ने बातचीत की तो उन्होंने बताया- वह सुबह 9 बजे से नंबर लगाए हुए है। इसके बावजूद चार घंटे होने के बाद भी हमारा नंबर नहीं आया है। सबसे बड़ी समस्या यह है कि यहां पर 15 लोगों का ही नंबर लिया जा रहा है। बाकी लोगों से अगले दिन के लिए कहा जा रहा है। जिनके नंबर लिए हैं उनकी भी कुछ ना कुछ गलतियां बात कर उन्हें भी वापस लौट आ रहे हैं। इससे लोगों को काफी परेशानियां हो रही है।
https://ift.tt/efLJ2HN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply