बदायूं सांसद आदित्य यादव ने सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत बिल्सी विधानसभा क्षेत्र का व्यापक दौरा किया। इस दौरान उन्होंने नगर पंचायत कछला, नगर पालिका उझानी सहित कुडानरसिंह, संजरपुर, रिसौली, सिरासोल, बांस बरौलिया, गड़रपुरा, मूसेपुर और रमनगला गांवों का भ्रमण कर जनसंपर्क किया और लोगों की समस्याएं सुनीं। ग्राम रमनगला में सांसद आदित्य यादव ने संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके पश्चात उन्होंने एक पीडीए पंचायत को संबोधित किया। सांसद ने कहा कि देश और प्रदेश की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है। उन्होंने आरोप लगाया कि पढ़े-लिखे युवा रोजगार के लिए भटक रहे हैं, लेकिन भाजपा सरकार के पास इस दिशा में कोई ठोस नीति नहीं है। उन्होंने कहा कि समाज को बांटकर वोट की राजनीति की जा रही है, ताकि जनता का ध्यान बेरोजगारी, महंगाई और विकास जैसे मूल मुद्दों से भटकाया जा सके। महंगाई पर निशाना साधते हुए सांसद ने कहा कि पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस और खाद्य पदार्थों की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे आम जनता पर भारी आर्थिक बोझ पड़ रहा है। किसानों की समस्याओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि खाद की किल्लत, आवारा पशु और महंगी बिजली के कारण खेती संकट में है। सांसद आदित्य यादव ने अखिलेश यादव की पीडीए नीति को सामाजिक न्याय और समान विकास की मजबूत आधारशिला बताया। उन्होंने दावा किया कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर युवाओं को रोजगार, महिलाओं को पेंशन, छात्रों को लैपटॉप और किसानों को सम्मान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2027 में उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाकर विकास, भाईचारे और सामाजिक न्याय की सरकार बनाई जाएगी। सांसद ने हर वर्ग से एकजुट होकर एक-एक वोट की ताकत से संविधान और लोकतंत्र की रक्षा करने का आह्वान किया। सोमवार शाम तक बिल्सी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित सभी कार्यक्रमों में सांसद ने पहुंचकर आमजन से सीधा संवाद किया। इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव, पूर्व विधायक हाजी बिट्टन, पूर्व विधान परिषद सदस्य प्रेमपाल सिंह यादव, सुनील यादव, उदयवीर शाक्य, देवेंद्र गौतम, मुबीन फरीदी, भूपेन्द्र दिवाकर, अखिलेश यादव, अनिल यादव, ध्रुव यादव और अनवर सहित बड़ी संख्या में सपा नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
https://ift.tt/1SWtTfx
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply