DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

आदर्श व्यापारी एसोसिएशन इंदिरानगर की वार्षिक बैठक:व्यापार बढ़ाने पर चर्चा हुई, नए साल की बधाई दी

आदर्श व्यापारी एसोसिएशन इंदिरानगर की वार्षिक बैठक मंशाराम स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट्स, मानस एनक्लेव में आयोजित की गई। इस बैठक का आयोजन लखनऊ महानगर के इंदिरानगर अध्यक्ष आकाश अग्रवाल के नेतृत्व में किया गया। प्रदेश अध्यक्ष राजेश सोनी और प्रदेश विधि सलाहकार, हाई कोर्ट अधिवक्ता सुनिधि चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में मंडल अध्यक्ष राजकुमार रावत और इंदिरानगर का संरक्षक मंडल शामिल था। बैठक में संगठन द्वारा किए गए वार्षिक आयोजनों की जानकारी दी गई। इसमें 21 दिसंबर से 31 दिसंबर तक लखनऊ महानगर के प्रमुख चौराहों पर कंबल, ऊनी कपड़ों और भोजन वितरण का कार्यक्रम शामिल था। 51पदाधिकारियों ‘अवध ऐ लखनऊ’ से सम्मानित इस कार्यक्रम को सफल बनाने वाले सभी 51 पदाधिकारियों को ‘अवध ऐ लखनऊ’ से सम्मानित किया गया, जिसमें पटका और मोमेंटो प्रदान किए गए। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश सोनी ने इंदिरानगर इकाई द्वारा आयोजित उपयोगी वस्त्र और कंबल वितरण अभियान की सफलता के लिए सभी पदाधिकारियों को बधाई दी।बैठक में संगठन के आगामी कार्यक्रमों की रणनीति भी तैयार की गई। ये लोग शामिल हुए इस वार्षिक बैठक में इंदिरानगर संरक्षक मंडल के जितेंद्र सिंह, देवी शरण त्रिपाठी, रघुवीर सिंह (पूर्व डिप्टी एसपी), अनुज चौधरी, एडवोकेट प्रीतम गुप्ता, इंदिरानगर के सचिव शरद मेहरोत्रा, उप सचिव आशुतोष अवधवाल, शीतांशु सोनकर, प्रतिबिंब गुप्ता, मुंशी पुलिया इकाई अध्यक्ष अविनाश जयसवाल, उपाध्यक्ष देवेंद्र श्रीवास्तव, हरिनारायण सोनी सहित कई अन्य व्यापारीगण मौजूद रहे।


https://ift.tt/Hp9tgFM

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *