बाघराय पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी प्रतीक शुक्ला को गिरफ्तार किया है। उसे थाना क्षेत्र के छेवंगा नहर पुलिया के पास से पकड़ा गया। यह मामला प्रतापगढ़ के बाघराय थाना क्षेत्र के कोटिला गांव से जुड़ा है। पुलिस को मिली तहरीर के अनुसार, वादी की बहन ने 30 सितंबर 2025 को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जांच के दौरान मोबाइल से प्राप्त वीडियो और अन्य साक्ष्यों से पता चला कि आरोपी प्रतीक शुक्ला ने मृतका को शादी का झांसा देकर उससे पैसे लिए थे। बाद में उसने शादी से इनकार कर दिया, धमकी दी और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। इसी से क्षुब्ध होकर मृतका ने आत्महत्या की थी। इस संबंध में बाघराय थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने देखभाल क्षेत्र में वांछित अभियुक्तों की तलाश के दौरान प्रतीक शुक्ला उर्फ पुत्र रामकृष्ण शुक्ला (उम्र करीब 24 वर्ष, निवासी पूरे डीह, थाना हथिगवाँ, जनपद प्रतापगढ़) को गिरफ्तार किया।
https://ift.tt/2A3fqQd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply