सुल्तानपुर में आठवें केंद्रीय वेतन आयोग के गठन और पेंशन पुनरीक्षण को विचारार्थ विषय में शामिल न करने के विरोध में सेवानिवृत्त कर्मचारियों और शिक्षकों ने सोमवार को जोरदार प्रदर्शन किया। यह विरोध प्रदर्शन स्थानीय तिकोनिया पार्क में एक सभा के रूप में आयोजित किया गया। प्रदर्शनकारियों ने जस्टिस रंजना देसाई की अध्यक्षता में गठित आठवें केंद्रीय वेतन आयोग द्वारा पेंशनरों की उपेक्षा पर कड़ी आपत्ति व्यक्त की। उन्होंने मांग की कि पेंशन पुनरीक्षण और अन्य संबंधित लाभों को आयोग के विचारार्थ विषय में शामिल किया जाए। सभा की अध्यक्षता घनश्याम श्रीवास्तव ने की, जबकि जिला मंत्री विनय कुमार सिंह ने इसका संचालन किया। विनय कुमार सिंह ने आयोग के दायरे से पेंशन पुनरीक्षण के बिंदु को बाहर रखने की आलोचना की। इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षक संघ के राजेंद्र प्रसाद मिश्रा, प्राथमिक शिक्षक संघ के दिलीप कुमार पांडेय, संयुक्त परिषद के श्याम नारायण यादव व सूर्य सेन सिंह, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक संघ के इंद्रभूषण पांडेय, मातृ शिशु कल्याण कर्मचारी संघ की मंत्री शांति तिवारी और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के ओम प्रकाश ने भी सभा को संबोधित किया। पेंशनर्स एसोसिएशन के वरिष्ठ नेता राधेश्याम कुल और अशोक कुमार श्रीवास्तव भी वक्ताओं में शामिल थे। प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन में अपनी आगामी योजनाओं का उल्लेख किया। इसके तहत 29 नवंबर को उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों के मुख्यालयों पर आमसभा और कैंडल मार्च निकालने की घोषणा की गई है। इसके उपरांत प्रधानमंत्री को जिलाधिकारी/पुलिस कमिश्नर के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा। यह धरना अखिल भारतीय राज्य पेंशनर फेडरेशन के आह्वान पर 15 दिसंबर को राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले धरना कार्यक्रम का हिस्सा है। इसमें बड़ी संख्या में कर्मचारी, शिक्षक और पेंशनर शामिल हुए। कार्यक्रम में एक प्रस्ताव भी पारित किया गया, जिसे ज्ञापन के रूप में प्रधानमंत्री को भेजा जा रहा है। इस ज्ञापन पर घनश्याम श्रीवास्तव, विनय कुमार सिंह (अध्यक्ष/मंत्री, सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर एसोसिएशन), राजेंद्र प्रसाद मिश्रा, अरुण कुमार सिंह (अध्यक्ष/मंत्री, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ), दिलीप कुमार पांडेय और हृषिकेश भानु सिंह (अध्यक्ष/मंत्री, शिक्षक महासंघ) के हस्ताक्षर हैं।
https://ift.tt/ZXo1P9L
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply