DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

आठवीं का छात्र फंदे पर लटका मिला:परीक्षा की बात कहकर घर पर रुका था आदित्य, परिवारवाले गए थे रिश्तेदारी में

प्रयागराज के कोतवाली अंतर्गत ललितनगर रेलवे कॉलोनी में शनिवार रात 15 वर्षीय किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान आदित्य राज के रूप में हुई है। आदित्य कक्षा आठवीं का छात्र था और केपी कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ता था। घटना के समय वह घर पर अकेला था।
टीनशेड वाले मकान में रहता था परिवार
आदित्य अपने परिवार के साथ रेलवे कॉलोनी लितनगर में टीनशेड डालकर बने मकान में रहता था। उसके पिता शिवप्रसाद हैं, जबकि चाचा रेलवे में कर्मचारी हैं। मां का नाम गायत्री देवी है। आदित्य अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और उसकी एक छोटी बहन विशा है।
साथ चलने को कहने पर मना किया
परिजनों के अनुसार शनिवार को मां अपनी बेटी के साथ मायके गई थीं, जबकि पिता भरवारी में एक निमंत्रण में शामिल होने गए थे। मां ने आदित्य को भी साथ चलने को कहा था, लेकिन उसने यह कहते हुए मना कर दिया कि उसकी परीक्षा है और वह घर पर रहकर पढ़ाई करेगा।
पड़ोसी देखने पहुंचे तो स्तब्ध रह गए
रात करीब 8 बजे मां ने पड़ोसी को फोन कर बताया कि आदित्य घर पर अकेला है और उन्हें लौटने में देर होगी, इसलिए एक बार जाकर देख लें। पड़ोसी जब घर पहुंचे तो देखा कि दरवाजा भीतर से बंद नहीं था, सिर्फ ओट में था। अंदर जाने पर आदित्य फांसी के फंदे पर लटका मिला।
शाम 7:30 बजे तक खेल रहा था बैडमिंटन
स्थानीय लोगों ने बताया कि आदित्य को शाम करीब 7:30 बजे तक मोहल्ले में बैडमिंटन खेलते हुए देखा गया था। इसके कुछ ही देर बाद यह दर्दनाक घटना सामने आई, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित किया गया
मोहल्ले के लोग तुरंत आदित्य को एसआरएन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। देर रात परिजन अस्पताल पहुंचे। रविवार को पोस्टमार्टम कराया गया, जिसमें मौत का कारण फांसी लगाना बताया गया।
कोतवाली पुलिस की भूमिका पर सवाल
घटना के बाद कोतवाली पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो गए। रात में ही शव मर्चरी पहुंच जाने के बावजूद रविवार दोपहर तक कोतवाली पुलिस घटना की जानकारी से इनकार करती रही। बाद में पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना अस्पताल से मिली है और पंचायतनामा भरा जा रहा है।
पंचायतनामा भरने पहुंचे एसआई मनोज कुमार भी स्पष्ट जानकारी नहीं दे सके। उन्होंने बताया कि परिजन आत्महत्या की कोई वजह नहीं बता पा रहे हैं। मौके से कोई सुसाइड नोट मिला या नहीं, इस सवाल पर भी पुलिस असमंजस में नजर आई।
परिजन सदमे में, वजह बनी राज
पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजन भी आत्महत्या की वजह नहीं बता सके। पिता शिवप्रसाद ने कहा कि सुबह तक सब कुछ सामान्य था। बेटे ने किसी तरह की परेशानी का जिक्र नहीं किया था। मां से भी उसने कुछ नहीं कहा, सिर्फ यही बताया था कि पढ़ाई करनी है और परीक्षा है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है, लेकिन एक होनहार छात्र की अचानक मौत ने परिवार के साथ-साथ पूरे मोहल्ले को गहरे सदमे में डाल दिया है।


https://ift.tt/e1lxgU4

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *