उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के नए अध्यक्ष डॉ. प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को पहली बैठक होने जा रही है। बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जाने की उम्मीद है। इस बैठक में यूपी-टीईटी परीक्षा, असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर साक्षात्कार, टीजीटी और पीजीटी भर्ती के लिए लिखित परीक्षा पर विस्तार से चर्चा होगी। इसके अलावा रिक्त पदों की सूचना के लिए पोर्टल पर भी बातचीत होगी। सबसे पहले 29 और 30 जनवरी 2026 को प्रस्तावित यूपी टीईटी के आयोजन पर फैसले की उम्मीद है। टीईटी परीक्षा टाले जाने की पूरी संभावना परीक्षा को लेकर तैयारी ना होने के चलते टीईटी परीक्षा टाली जा सकती है। प्रदेश के आशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 910 पदों पर लिखित परीक्षा के आधार पर इंटरव्यू और टीजीटी के 3539 और पीजीटी के 624 को मिलाकर कुल 4163 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा पर भी फैसले की उम्मीद है। बता दें कि 19 दिसंबर को ही यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ प्रशांत कुमार ने कार्यभार ग्रहण किया था। चयन आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष का कार्यकाल तीन वर्ष और सदस्यों का कार्यकाल एक वर्ष शेष है।
https://ift.tt/N5uDtyz
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply