DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

आज से 6 दिनों तक रोज चलेगी वंदे भारत:सोमवार को छोड़कर हर दिन गोमती नगर स्टेशन से होगा संचालन

लखनऊ से सहारनपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस 9 दिसंबर से नियमित संचालन शुरू हो गई है। यह ट्रेन सोमवार छोड़कर सप्ताह के सभी दिन चलेगी। रेलवे ने टिकट बुकिंग खोल दी है और अभी करीब 420 सीटें उपलब्ध हैं। लखनऊ से सीतापुर तक चेयरकार का किराया 495 रुपये और एग्जीक्यूटिव क्लास का 930 रुपये तय किया गया है। लगभग 80 किमी का यह सफर ट्रेन 1 घंटा 5 मिनट में पूरा करेगी। गोमतीनगर से दोपहर 3:10 बजे चलेगी वंदे भारत करीब एक महीने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाए जाने के बाद यह पहली बार नियमित रूप से ट्रैक पर उतरेगी। पहले योजना थी कि ट्रेन सुबह लखनऊ जंक्शन से चलाई जाए, लेकिन रूट और समय तालमेल के कारण अब इसका संचालन गोमतीनगर टर्मिनल से दोपहर में तय किया गया है। ट्रेन संख्या 26504 का पूरा रूट और टाइमिंग: गोमतीनगर — 3:10 PM डालीगंज — 3:28 PM सीतापुर — 4:33 PM शाहजहांपुर — 6:08 PM बरेली — 7:05 PM मुरादाबाद — 8:35 PM नजीबाबाद — 9:54 PM रुड़की — 10:42 PM सहारनपुर — 11:50 PM वापसी में ट्रेन संख्या 26503 सहारनपुर से सुबह 5:05 बजे चलकर दोपहर 2:05 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी। पूरा सफर 8 घंटे 55 मिनट में पूरा होगा। किराया और सीटों की उपलब्धता गोमतीनगर–सहारनपुर वंदे भारत (26504) में 9, 10 और 11 दिसंबर की तिथियों में चेयरकार में क्रमशः 362, 397 और 394 सीटें खाली हैं। एग्जीक्यूटिव क्लास में 33, 33 और 34 सीटें उपलब्ध हैं। चेयरकार किराया: 1460 रुपये एग्जीक्यूटिव किराया: 2685 रुपये वहीं सहारनपुर–गोमतीनगर (26503) में एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2750 रुपये और चेयरकार का 1530 रुपये है। तीनों दिनों में एग्जीक्यूटिव में 41 सीटें और चेयरकार में 414, 420 और 420 सीटें खाली हैं। क्यों हुई संचालन में देरी? रेलवे सूत्रों के अनुसार वंदे भारत को एक महीने बाद चलाने की वजह रूट और समय तालमेल से जुड़ी थी। सुबह लखनऊ जंक्शन से ट्रेन चलाने की पहले योजना थी, लेकिन देहरादून वंदे भारत के समय से टकराव और सहारनपुर से सुबह ट्रेन की मांग के कारण समय और स्टेशन बदलना पड़ा। गोमतीनगर टर्मिनल से संचालन अंतिम रूप देने में रेलवे बोर्ड स्तर पर हुई चर्चा के चलते देरी हुई।


https://ift.tt/FYo8eO1

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *