उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) के सामने प्रतियोगी छात्रों का एक बड़ा आंदोलन आज यानी सोमवार से शुरू होने वाला है। नाराज हजारों छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतरने की चेतावनी दी थी। जिसके बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है। आयोग के आसपास के इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है ताकि किसी भी तरह की अशांति न हो। छात्रों की क्या मांगें हैं? हाल ही में घोषित हुए PCS-2024 (प्रारंभिक) और RO-ARO 2023 (प्रारंभिक) परीक्षा परिणामों से जुड़े मुद्दों को लेकर हो रहा है। छात्रों का सबसे बड़ा आरोप यह है कि लोक सेवा आयोग पारदर्शिता नहीं बरत रहा है। उनकी तीन प्रमुख मांगे हैं: छात्र नेताओं का कहना है कि परिणाम जारी होने के बाद भी इन जरूरी जानकारियों को छिपाकर रखना आयोग की मनमानी और धांधली की ओर इशारा करता है, जो उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ है। पुलिस प्रशासन अलर्ट, सुरक्षा बल तैनात छात्रों के इस प्रस्तावित विशाल आंदोलन को देखते हुए प्रयागराज कमिश्नरेट पुलिस पूरी तरह से सतर्क हो गई है। रविवार देर शाम तक पुलिस के आला अधिकारियों ने बैठक कर सुरक्षा रणनीति तैयार की। लोक सेवा आयोग भवन के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। कई थानों की फोर्स तैनात करने, तीन-चार एसीपी स्तर के अधिकारियों की निगरानी में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने और पीएसी व आरएएफ को रिजर्व रखने का फैसला लिया गया। छात्र नेताओं को अराजकता न फैलाने की सख्त हिदायत दी गई है। डीसीपी नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने कहा कि कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। शांति व्यवस्था बनाए रखने का पूरा प्रयास रहेगा। आंदोलन को उग्र होने से रोकने के लिए प्रयागराज कमिश्नरेट पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। फिलहाल, छात्रों का विरोध प्रदर्शन शुरू होने वाला है और प्रशासन किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। छात्रों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, उनका यह आंदोलन जारी रहेगा।
https://ift.tt/GTjFLiW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply