मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी बुधवार को गोरखपुर पहुंचेंगे। वह सीधे उरुवा क्षेत्र के चचाईराम मठ पहुंचेंगे। वहां ब्रह्मलीन महंत पंचानन पुरी को श्रद्धांजलि देंगे। मठ में वर्तमान महंत से मिलकर शोक संवेदना जताएंगे। इसके बाद वह गोला क्षेत्र के मदरिया शक्तिपीठ भी जाएंगे। वहां ब्रह्मलीन महंत डा. रामजी दास को श्रद्धांजलि देंगे। सीएम के दौरे को लेकर पूरे चिल्लूपार क्षेत्र में चर्चा है। दोनों महंतों के ब्रह्मलीन होने के बाद सीएम के वहां पहुंचने की संभावना व्यक्त की जा रही थी। सीएम गुरुवार को तीन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगै। सीएम अपराह्न 2 बजे के बाद चचाईराम मठ पहुंचेंगे। यहां के महंत पंचानन पुरी हृदय गति रुकने के कारण ब्रह्मलीन हो गए थे। गोला विकास खंड के वैष्णव संप्रदाय के प्रसिद्ध मदरिया शक्तिपीठ के तीसरे महंत डॉ. रामजी दास अक्टूबर महीने में ब्रह्मलीन हो गए थे। सीएम के पहुंचने को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा है। मदरिया शक्तिपीठ से सीएम गोरखनाथ मंदिर आएंगे। यहां अधिकारियों के साथ बैठक कर खिचड़ी मेले की तैयारियों की समीक्षा कर सकते हैं। पिछली बैठक में उन्होंने 20 दिसंबर तक सभी कार्य पूरे करने का निर्देश दिया है। सीएम के निर्देश के बाद युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। संस्थापक सप्ताह समारोह के उद्घाटन सत्र की करेंगे अध्यक्षता
सीएम गुरुवार को 3 कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सुबह 9:30 बजे महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित संस्थापक सप्ताह समारोह में बतौर अध्यक्ष उपस्थित रहेंगे। इसके बाद क्षेत्रीय क्रीड़ांगन में चल रही अखिल भारतीय ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ पुरुष प्राइजमनी कबड्डी प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। क्षेत्रीय क्रीड़ांन से निकलकर सीएम वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज पहुंचेंगे। वहां चल रही नेशनल स्कूली ग्रीको रोमन कुश्ती प्रतियोगिता के समापन अवसर पर उपस्थित रहेंगे और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाएंगे।
https://ift.tt/gkPrMLG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply