प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पंकज चौधरी पहली बार 5 जनवरी, सोमवार को गोरखपुर पहुंचेंगे। वह डेढ़ साल बाद गोरखनाथ मंदिर जाएंगे और वहां मत्था टेकेंगे। इससे पहले पंकज केंद्र में दूसरी बार मंत्री बनने के बाद 6 जुलाई 2024 को गोरखनाथ मंदिर गए थे और गुरु गोरखनाथ का दर्शन करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। क्षेत्रीय कार्यालय पर स्वागत की तैयारियों का रविवार की देर रात क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने निरीक्षण किया। भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय के नेतृत्व में स्वागत की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। शहर में होर्डिंग, बैनर लगा दिए गए हैं। क्षेत्रीय अध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष का यह दौरा तीन दिनों का है और उस दौरान 80 स्थानों पर उनका स्वागत किया जाएगा। गोरखपुर जिला व महानगर में 42 स्थानों पर स्वागत की तैयारी है। क्षेत्रीय अध्यक्ष ने बताया कि क्षेत्रीय कार्यालय पर लगभग 286 मंडल अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत करेंगे। उसके बाद क्षेत्रीय टीम, जिला एवं महानगर टीम के साथ बैठक की जाएगी। यह होगा नए प्रदेश अध्यक्ष के आगमन का रूट
क्षेत्रीय अध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी सोमवार की सुबह 11 बजे गोरखनाथ एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया जाएगा। वहां से निकलकर नंदानगर, गौतम गुरुंग तिराहा होते हुए मोहद्दीपुर गुरुद्वारा पहुंचेंगे। वहां गुरु गोविंद सिंह के प्रकाशोत्सव के अवसर पर चल रहे कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद मोहद्दीपुर से विश्वविद्यालय चौराहा पहुंचेंगे। वहां से दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर आएंगे। प्रशासनिक भवन में स्थापित पं. दीन दयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद छात्रसंघ चौराहे पर स्वामी विवेकानंद, पैडलेगंज चौराहे पर नेताजी सुभाषचंद्र बोस की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद नौका विहार चौराहा, चिड़ियाघर, सिक्टौर चौराहा होते हुए भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचेंगे। वहां बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद क्षेत्रीय कार्यसमिति की बैठक में शामिल होंगे। भाजपा कार्यालय से निकलकर प्रदेश अध्यक्ष सिक्टौर चौराहा, भगत चौराहा, देवरिया बाईपास तिराहा, पैडलेगंज चौराहा, मोहद्दीपुर चौराहा, विश्वविद्यालय चौराहा होते हुए रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। वहां महाराणा प्रताप की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद यातायात तिराहा, विश्वकर्मा मंदिर, तरंग क्रासिंग होते हुए झूलेलाल मंदिर होते हुए गोरखनाथ मंदिर पहुंचेंगे। वहां दर्जन-पूजन करेंगे। इसके बाद बरगदवा रोड पर रिगालिया रिजार्ट होते हुए आरएसएस के कार्यालय माधवधाम पहुंचेंगे वहां से वापसी में गोरखनाथ होते हुए मानसरोवर मंदिर, सूरजकुंड ओवरब्रिज, तिवारीपुर थाना, इलाहीबाग, हर्बर्ट बांध, लालडिग्गी, गीता प्रेस मोड होते हुए अपने आवास जाएंगे। जानिए 6 जनवरी को क्या करेंगे
6 जनवरी की सुबह प्रदेश अध्यक्ष अपने घर से निकलेंगे और घोस कंपनी चौराहा होते हुए सदर अस्पताल पहुंचेंगे। वहां कुछ मरीजों में फल वितरित करेंगे। उसके बाद शास्त्री चौक पहुंचकर लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। वहां से कचहरी चौराहा, जलकल, बलदेव प्लाजा, गणेश चौराहा होते हुए गोलघर काली मंदिर पहुंचेंगे और माता काली का पूजन करेंगे। चौराहे पर स्थापित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद असुरन चौक पहुंचकर लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद एचएन सिंह चौराहा, शाहपुर थाना तिराहा, राप्तीनगर चौराहा, खजांची चौराहा, रेल विहार चरगांवा तिराहा, मोगलहा पेट्रोलपंप, मेडिकल कालेज के पास केंद्रीय राज्यमंत्री कमलेश पासवान के आवास पर उनका स्वागत किया जाएगा। झुंगिया हनुमान मंदिर के सामने, सरैया बाजार होते हुए ज्योति पब्लिक इंटर कालेज नाहरपुर जाएंगे। वहां से सरस्वती इंटर कालेज नाहरपुर में पिपराइच के बूथ संख्या 199 की बूथ समिति के साथ बैठक कर गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान (SIR) की समीक्षा करेंगे। यह देखेंगे कि बूथ पर कितने नाम कटे और कितने मतदाता बचे। महराजगंज जिले में भी कई स्थानों पर होगा स्वागत
यहां से प्रदेश अध्यक्ष का काफिला महराजगंज जिले में उनके लोकसभा क्षेत्र में प्रवेश करेगा। कतरारी, गोधवल, श्यामदेउरवा, अमवा चौराहा, परतावल, छपिया, धर्मपुर, कमता चौराहा, भिटौली, टोल प्लाजा, शिकारपुर, गौनरिया, रमपुरवा, हनुमानगढ़ी होते हुए प्रदेश अध्यक्ष सक्सेना चौक पहुंचेंगे और पूर्व सांसद स्व. सिब्बन लाल सक्सेना की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद भाजपा कार्यालय मोड़ होते हुए भाजपा जिला कार्यालय महराजगंज पर कार्यकर्ता सम्मलेन को संबोधित करेंगे। इसके बाद महराजगंज स्थित अपने आवास पर रात्रि विश्राम करेंगे। अब जानिए 7 जनवरी के कार्यक्रम पंकज चौधरी 7 जनवरी की सुबह 10 बजे महराजगंज स्थित आवास से रवाना होंगे। उसके बाद महुअवां, पकड़ी, रसूलपुर, त्रिमोहानी, महदेवा, क्षत्रिय चौराहा बाईपास, फरेंदा ओवरब्रिज के नीचे, फरेंदा अंबेडकर चौराहा, धानी ढाला होते हुए गोरखपुर की कैंपियरगंज विधानसभा में प्रवेश करेंगे। इसके बाद पीपीगंज रेलवे स्टेशन के सामने, जंगल कौड़िया जीरो प्वाइंट होते हुए सहजनवा विधानसभा क्षेत्र के कालेसर जीरो प्वाइंट पर पहुंचेंगे। वहां से बाघागाड़ा होते हुए महावीर छपरा जाएंगे। वहां से वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर कसिहार, कौड़ीराम, गगहा, हाटा, बड़हलगंज होते हुए मऊ जनपद में प्रवेश करेंगे। मऊ के कार्यकर्ता दोहरीघाट पुर पर उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद गोठा बाजार, अमिला बाजार, घोसी, कोपागंज, बलिया मोड़, भीटी चौराहा, गाजीपुर तिराहा मऊ, बढुवा गोदाम होते हुए काशी क्षेत्र में प्रवेश करेंगे।
https://ift.tt/zE08FkI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply