रामपुर जेल में बंद पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम ने अपने परिवार से मिलने से इनकार कर दिया। उनकी पत्नी डॉ. तजीन फातिमा, बहन निकहत अखलाख और बड़े बेटे अदीब आजम उनसे मिलने पहुंचे थे। पिता-पुत्र ने जेल प्रशासन के रवैए को ठीक न बताते हुए मुलाकात से मना किया। आजम खान और अब्दुल्ला आजम को दो पैन कार्ड मामले में 17 नवंबर को सात-सात साल की सजा सुनाई गई थी। इसके बाद से दोनों जिला कारागार में बंद हैं। बताया जा रहा है कि लगातार उनसे लोग मिलने आ रहे हैं, लेकिन किसी न किसी कारणवश उन्हें मुलाकात की अनुमति नहीं दी जा रही है। बुधवार को इसी क्रम में आजम खान की पत्नी डॉ. तजीन फातिमा, बहन निकहत अखलाख और बड़े बेटे अदीब आजम उनसे मिलने जेल पहुंचे थे। हालांकि, आजम खान और अब्दुल्ला आजम ने उनसे मिलने से साफ इनकार कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि जेल प्रशासन का व्यवहार उचित नहीं है। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष अजय सागर ने भी इस घटना की पुष्टि की। उनके अनुसार, बुधवार को आजम खान की पत्नी, बेटा और बहन उनसे मिलने गए थे, लेकिन आजम खान ने मुलाकात से मना कर दिया। जिलाध्यक्ष सागर ने भी जेल प्रशासन के रवैए को खराब बताते हुए कहा कि इसी वजह से आजम खान ने मिलने से इनकार किया।
https://ift.tt/bGhwcNd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply