आजमगढ़ के एसएसपी डॉक्टर अनिल कुमार ने शनिवार को आजमगढ़ कोतवाली का निरीक्षण किया। कोतवाली पहुंचने पर प्रभारी निरीक्षक यादवेंद्र पांडेय ने उन्हें सलामी दी। निरीक्षण के दौरान बड़ी संख्या में मौजूद गणमान्यों और व्यापारियों से जनसंवाद किया गया और उनसे सीधे फीडबैक भी लिया। जिले में ट्रैफिक व्यवस्था से जुड़े जिन स्थानों को हॉटस्पॉट चिह्नित किया गया है, वहां व्यापारियों और ऑटो संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर समस्याओं को चिन्हित करने और उनका समाधान कराने के निर्देश दिए गए। जनसंवाद के माध्यम से शहर की प्रमुख समस्याओं पर चर्चा की गई और उनके निस्तारण को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान पुलिसकर्मियों को हथियार खोलने और बंद करने की प्रक्रिया के बारे में भी अवगत कराया गया।
सेंसिटिव पॉइंट पर गश्त बढ़ाने के दिए निर्देश
एसएसपी डॉक्टर अनिल कुमार ने शहर में मौजूद सभी सेंसिटिव स्थानों पर गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए, ताकि किसी भी तरह की घटना की संभावना को रोका जा सके। उन्होंने व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठानों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने और कम से कम एक कैमरा सड़क की ओर अवश्य रखने की अपील की, जिससे किसी घटना या दुर्घटना की स्थिति में खुलासा जल्द किया जा सके। थाना कार्यालय में अभिलेखों का भी गहन अवलोकन किया गया। एसएसपी ने हिस्ट्रीशीटरों पर लगातार निगरानी रखने के लिए निर्देशित किया। थाना परिसर की साफ-सफाई संतोषजनक पाई गई। थानाध्यक्ष को अधीनस्थ कर्मचारियों की समस्याओं का समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।
मेस और कम्युनिटी पुलिसिंग पर विशेष जोर
एसएसपी ने मेस में भोजन बनाने वाले अनुचर को स्वच्छता रखने और निर्धारित मेन्यू के अनुसार समय से भोजन तैयार करने के निर्देश दिए। पुलिसकर्मियों को आपराधिक सूचनाओं के आदान-प्रदान, यातायात व्यवस्था, नियमों के पालन और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के लिए कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत बेहतर तालमेल बनाने पर जोर दिया गया। इसके अलावा थाना क्षेत्र के चौकीदारों के साथ गोष्ठी आयोजित की गई, जिनसे आपराधिक सूचनाएं समय-समय पर उपलब्ध कराने की अपेक्षा जताई गई। इस मौके पर चौकीदारों को कंबल भी वितरित किए गए। निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर शुभम तोदी और कोतवाली प्रभारी यादवेंद्र पांडेय सहित पुलिस टीम मौजूद रही।
https://ift.tt/Vaynx0m
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply