आजमगढ़ रिजर्व पुलिस लाइन, आजमगढ़ स्थित ग्राउंड में 15 दिसंबर से चल रहे 4 दिवसीय वॉलीबॉल और बैडमिंटन प्रतियोगिता का उत्साहपूर्ण माहौल में समापन हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ डॉ. अनिल कुमार द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया था। प्रतियोगिता के चौथे दिन खेले गए वॉलीबॉल के फाइनल मुकाबले में रिजर्व पुलिस लाइन, आजमगढ़ SSP की टीम ने उत्कृष्ट सामूहिक प्रदर्शन करते हुए DIG आजमगढ़ परिक्षेत्र आजमगढ़ की टीम को 3–1 से पराजित कर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। मुकाबला अत्यंत रोमांचक रहा। जिसमें दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने अनुशासन, खेल भावना और जुझारूपन का परिचय दिया। बैडमिंटन प्रतियोगिता के परिणाम सिंगल फाइनल में विनेश सिंह ने अनीश मौर्या को पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं मेंस डबल फाइनल में इन्द्रजीत और कमलेश कुमार की जोड़ी ने रवि गुप्ता एवं बजरंगी बली पाल की जोड़ी को हराकर खिताब अपने नाम किया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ डॉ. अनिल कुमार ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को बधाई देते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया तथा ऐसे आयोजनों को पुलिसकर्मियों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए आवश्यक बताया। इस अवसर पर सीओ सिटी मधुबन कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक यातायात विवेक त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी नगर शुभम तोदी, क्षेत्राधिकारी लालगंज भूपेश कुमार पाण्डेय क्षेत्राधिकारी सदर आस्था जायसवाल सहित बड़ी संख्या में पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/GzOubJQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply