आजमगढ़ जिले के एसएसपी डॉक्टर अनिल कुमार ने पुलिस लाइन में देर रात पुलिस के अधिकारियों और जिले के सभी थाना प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की। इस समीक्षा बैठक में पुलिस के अधिकारियों और थाना प्रभारियों को दिशा निर्देश भी दिया गया। जिले के SSP ने चोरी, नकबजनी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ग्रस्त और प्रभावित क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही गंभीर घटनाओं के होने के बाद 24 घंटे में पुलिस के अधिकारियों के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करने दो संप्रदायों के बीच होने वाली घटनाओं को संज्ञान में लेकर उनका समाधान करने का निर्देश दिया गया। IGRS के प्रार्थना पत्रों का समय से निस्तारण करने के साथ ही थाने पर आने वाले फरियादियों की समस्याओं का समाधान करने का भी निर्देश दिया। इसके साथ ही समय और स्थान बदलकर जगह-जगह चेकिंग करने का भी निर्देश दिया गया। जिले के सभी थाना प्रभारी को अपने-अपने थाना क्षेत्र में पशु तस्करी की घटनाओं को रोकने का भी निर्देश दिया। इसके साथ ही पशु तस्करी की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। टॉप 10 के अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के निर्देश जिले के एसएसपी डॉक्टर अनिल कुमार ने माफिया के विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई किए जाने इसके साथ ही गैंगस्टर एक्ट के अपराध से अर्जित संपत्तियों का पता लगाकर जब्तीकरण की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। महिलाओं की समस्याओ को शीर्ष प्रथामिकता प्रदान करते हुये शीघ्र निस्तारित कराया जाये। भ्रष्टाचार की जीरो टॉलरेंस नीति का पालन कराया जाये। टाप-टेन अपराधियों के विरूद्ध आपराधिक सक्रियता के आधार प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही की जाये। रेलवे ट्रैक की सुरक्षा व्यवस्था हेतु जीआरपी व आरपीएफ से समन्वय स्थापित कर प्रभावी गस्त किया जाय। इस बैठक में एसपी ग्रामीण चिराग जैन अपर पुलिस अधीक्षक यातायात विवेक त्रिपाठी जेल अधीक्षक सहित पुलिस के अधिकारी और थानों के प्रभारी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/xEJlSmY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply