DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

आजमगढ़ सीएमओ ने किया स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण:डॉक्टर और वार्डबॉय पाए गए अनुपस्थित वेतन रोकने के निर्देश जारी हुआ कारण बताओं नोटिस

आजमगढ़ जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एन आर वर्मा ने मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान महराजपुर, छिड़ी ब्राह्मण, अतरैठ एवं कंधरापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में कंधरापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को छोड़कर शेष सभी केंद्रों पर विभिन्न अनियमितताएं पाई गईं। महराजपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर साफ-सफाई की स्थिति असंतोषजनक मिली तथा चिकित्सीय उपकरणों का रखरखाव भी अपेक्षित स्तर का नहीं पाया गया। हालांकि स्टाफ की उपलब्धता पूर्ण पाई गई। छिड़ी ब्राह्मण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉ. अमित कुमार 5 दिसंबर से निरीक्षण दिवस तक लगातार अनुपस्थित पाए गए। इसके अतिरिक्त फार्मासिस्ट राजकुमार भी मेला दिवस पर अनुपस्थित मिले। इस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा दोनों संबंधित कर्मचारियों का संबंधित दिवस का वेतन रोकने एवं स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए गए। हस्ताक्षर बनाकर अनुपस्थित पाए गए डॉक्टर इसके साथ ही अतरैठ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉ. अनूप कुमार कश्यप और वार्ड बॉय राजेन्द्र प्रसाद यादव हस्ताक्षर बनाकर अनुपस्थित पाए गए। इस गंभीर लापरवाही पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा दोनों कर्मियों का वेतन रोके जाने तथा चिकित्सक से दो दिन के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए । कंधरापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में साफ-सफाई व्यवस्था को और दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए, जबकि अन्य व्यवस्थाओं पर कमोबेश संतोष व्यक्त किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मेला क्षेत्र में विभागीय प्रचार-प्रसार और शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का समुचित डिस्प्ले सुनिश्चित करने के निर्देश जनपद के सभी अधीक्षकों एवं प्रभारियों को दिए, जिससे अधिक से अधिक लोग सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकें। डॉ. एन. आर. वर्मा ने कहा कि जिन स्वास्थ्य केंद्रों पर आयुष्मान (गोल्डन) कार्ड निर्माण की प्रगति धीमी है। वहां के प्रभारी अलग एवं प्रभावी रणनीति बनाकर कार्य करें जिससे अधिकाधिक पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा सकें तथा जनपद की उपलब्धि को शत-प्रतिशत तक पहुंचाया जा सके। इसके साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी प्रभारी प्रत्येक रविवार को आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला की गतिविधियों के फोटोग्राफ विभागीय व्हाट्सऐप ग्रुप पर अनिवार्य रूप से साझा करें। जिससे नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जा सके। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला शासन की अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है तथा इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। जिले में सीएमओ के निरीक्षण में डॉक्टरों की अनुपस्थिति का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पूर्व भी कई बार के निरीक्षण में डॉक्टर अनुपस्थित पाए गए हैं।


https://ift.tt/MiOme8R

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *