DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

आजमगढ़ में 34 शस्त्र लाइसेंस निलंबित:2 महीने के भीतर 66 शस्त्र लाइसेंस किया जा चुके हैं निलंबित

आजमगढ़ जिले के एसएसपी डॉक्टर अनिल कुमार ने जिले में 33 शस्त्र धारकों के कुल 34 लाइसेंस निलंबित किए हैं। जिन व्यक्तियों के लाइसेंस निलंबित किए गए हैं। इन व्यक्तियों के विरुद्ध अपराध के मुकदमे दर्ज हैं। इसके साथ इनके कृत्यों से लोक शांति जन सुरक्षा और आम जन में भय की स्थिति उत्पन्न हो रही है। ऐसे में उनके पास शास्त्र रहना जनहित में नहीं है। इसी को ध्यान में रखते हुए लाइसेंसों के निलंबन की कार्रवाई की गई है। जिले में विगत दो महीने से चल रहे अभियान के अंतर्गत अभी तक कुल 66 शस्त्र लाइसेंस निलंबित किया जा चुके हैं। इन लोगों के लाइसेंस हुए निलंबित जिले के एसएसपी डॉक्टर अनिल कुमार ने जिन 34 लाइसेंस को निलंबित किया है। वह इस प्रकार है। दीपक कुमार राय पुत्र शिवकुमार थाना बरदह, पिस्टल, सत्यानन्द सिंह पुत्र कपिलदेव सिंह थाना मेंहनगर एसबीबीएल, इनामुलहक पुत्र मुहम्मद मारूफ, थाना सरायमीर, डीबीबीएल, राजेश राय पुत्र रमाशंकर थाना जीयनपुर, एसबीबीएल, पंकज कुमार सिंह पुत्र राजनाथ सिंह, थाना कोतवाली, रिवाल्वर, डा. अवधराज मिश्र पुत्र स्व. रामकिशोर मिश्र, थाना देवगांव, एक नाली बन्दूक, अमरजीत यादव पुत्र स्व. रामनिवास यादव, थाना कप्तानगंज, एसबीबीएल, श्यामा राम यादव पुत्र डीआर यादव, थाना जहानागंज, एक नाली बन्दूक, संतोष सिंह पुत्र कल्पनाथ सिंह,थाना रौनापार, जनपद एसबीबीएल को निलंबित किया गया है। इसके साथ ही सूर्यभान यादव उर्फ भाने पुत्र रामकुँवर यादव, थाना रौनापार, रिवाल्वर, लक्ष्मण यादव पुत्र मिन्तराज यादव, खानापुर भगतपट्टी, थाना बिलरियागंज, एसबीबीएल, अब्दुल सोफियान पुत्र मकबूल अहमद, थाना बिलरियागंज, एसबीबीएल, जयराम यादव पुत्र चन्द्रबली यादव, थाना मुबारकपुर, रायफल, मदन यादव पुत्र रामचन्द्र यादव, थाना मुबारकपुर, डीबीबीएल, अब्दुल समद पुत्र जमीर अहमद, थाना मुबारकपुर, डीबीबीएल, मनोज कुमार यादव पुत्र सन्तकुमार यादव, थाना फूलपुर, रिवाल्वर, मनोज सिंह पुत्र चन्द्रिका सिंह, थाना मुबारकपुर, शस्त्र: डीबीबीएल,मुहम्मद आजम पुत्र मुस्ताक अहमद, थाना बिलरियागंज, रिवाल्वर, इरफान अहमद पुत्र कायम अली थाना फूलपुर डीबीबीएल, फिरोज अहमद पुत्र कायम अली, थाना फूलपुर, शस्त्र: डीबीबीएल, अफरोज अहमद पुत्र मो. यूसुफ, थाना फूलपुर, पिस्टल के लाइसेंस को निलंबित किया गया है। इसके साथ ही नीरज कुमार सिंह पुत्र सत्यदेव सिंह, थाना देवगांव, पिस्टल, जिलेदार यादव पुत्र वासुदेव यादव, थाना निजामाबाद, एसबीबीएल, राम सेवक चौहान पुत्र छांगुर चौहान, थाना अहरौला, एसबीबीएल, रामसुरेश पुत्र छविनाथ, थाना दीदारगंज, एसबीबीएल, सुग्रीव पाण्डेय पुत्र सीताराम पाण्डेय, थाना कप्तानगंज, एसबीबीएल, संजय राय पुत्र केशव राय, थाना मुबारकपुर, डीबीबीएल, अजय सिंह पुत्र राजदेव सिंह, थाना बिलरियागंज, एसबीबीएल, सुरेन्द्र सिंह पुत्र प्रसिद्ध सिंह,थाना मुबारकपुर, पिस्टल के साथ ही एसबीबीएल के लाइसेंस को निलंबित किया गया है। इसके साथ ही जयप्रकाश राय पुत्र अवधनारायण राय, थाना मुबारकपुर,एसबीबीएल, सत्यप्रकाश राय पुत्र परमानन्द राय, थाना जहानागंज, डीबीबीएल, सहर्ष राय पुत्र सुनील कुमार राय,थाना मुबारकपुर, पिस्टल इसके साथ ही श्याम बहादुर सिंह पुत्र राजपति सिंह थाना कप्तानगंज के राइफल के लाइसेंस को निलंबित किया गया है।जिले के SSP डॉक्टर अनिल कुमार का कहना है कि जिले में अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्तियों की गतिविधियों पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है। जिनके पास शस्त्र होने से जनमानस की सुरक्षा को खतरा है। उनके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।


https://ift.tt/A1vPb5c

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *