DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

आजमगढ़ में 32 पुलिस कर्मियों के तबादले:बदरका चौकी से फूलपुर थाने भेजे गए सब इंस्पेक्टर राज नारायण, जल्द ज्वाइन करने के निर्देश

आजमगढ़ के एसएसपी डॉक्टर अनिल कुमार ने जिले के 32 पुलिस कर्मियों को स्थानांतरित किया है। स्थानांतरित होने वाले इन सभी सब इंस्पेक्टर्स को दूसरे थाने और चौकियो पर भेजा गया है। जिले की कानून व्यवस्था की बेहतरी के लिए यह ट्रांसफर किए गए हैं। इन सब इंस्पेक्टर्स का हुआ ट्रांसफर जिले के एसएसपी डॉक्टर अनिल कुमार ने जिन पुलिस कर्मियों का स्थानांतरण किया है। उनमें कोतवाली की बदर का चौकी के प्रभारी राज नारायण पांडे को फूलपुर थाने भेजा गया है जबकि पुलिस लाइन से शशि सिंह को बदरका चौकी का प्रभारी बनाया गया है। थाना फूलपुर पर तैनात प्रियंका तिवारी को पुलिस चौकी एलवल जबकि एलवल पर तैनात रहे सूरज कुमार चौधरी को गंभीरपुर थाने पर तैनाती दी गई है। मुबारकपुर प्रथानाथ नीरज कुमार शुक्ला को सठियाव चौकी, अखिलेश कुमार चौबे को सठियाव से मुबारकपुर भेजा गया है। बिलरियागंज थाने पर तैनात लवकुश कुमार सोनकर को जहानागंज, थाना देवगांव पर तैनात चित्रांशु मिश्रा को निजामाबाद के फरिहा पुलिस चौकी का प्रभारी बनाया गया। फरिहा के विवादित अनिल कुमार को थाना अतरौलिया भेजा गया है। जबकि मेहनाजपुर में तैनात सब इंस्पेक्टर मोहम्मद शाहिद खान को निजामाबाद की रसीदगंज चौकी का प्रभारी बनाया गया। रसीद गंज चौकी पर तैनात रहे मोहम्मद शमशाद खान को मुबारकपुर थाने भेजा गया। अहिरौला थाने पर तैनात रंजन कुमार को बोग़रिया चौकी भेजा गया है। मेहनगर थाने पर तैनात अक्षय प्रताप सिंह को सिंहपुर पुलिस चौकी भेजा गया है। जबकि सिंहपुर पड़ता है नाथ पवन कुमार सिंह को महाराजगंज थाना भेजा गया है। महाराजगंज थाने पर तैनात अमित कुमार तिवारी को जीयनपुर के इमलिया पुलिस चौकी भेजा गया है। इसके साथी इमलिया चौकी पर तैनात रतन सिंह पटेल को बिलरियागंज थाने भेजा गया है। थाना फूलपुर पर तैनात अनुराग कुमार पांडे को रौनापार के हाजीपुर पुलिस चौकी भेजा गया है। इसके साथी हाजीपुर के चौकी प्रभारी अखिलेश कुमार सिंह को अतरौलिया की बुढनपुर पुलिस चौकी भेजा गया है। बूढ़नपुर पटनानाथ राम निहाल वर्मा को थाना कप्तानगंज जबकि निजामाबाद में तनाव सानिया गुप्ता को कप्तानगंज के बड़सरा खालसा चौकी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बड़सरा खालसा पर तैनात मायापती पांडे को अतरौलिया थाना भेजा गया है। इसके साथ ही कोतवाली में तैनात यश सिंह पटेल को अहिरौला थाने के माहुल पुलिस चौकी भेजा गया। मानवेंद्र प्रताप सिंह को तहबरपुर से सेमरी पुलिस चौकी, उमाकांत शुक्ला को सेमरी से थाना अहिरौला भेजा गया है। सत्येंद्र कुमार को पुलिस लाइन से अंबारी पुलिस चौकी, रंजन द्विवेदी को अंबारी से दीदारगंज थाना भेजा गया। इसके साथी रामदुलार यादव रविंद्र यादव सुरेंद्र सिंह यादव योगेंद्र सिंह यादव और धुरंधर को क्रमशः थाना अहिरौला, थाना कोतवाली, थाना कोतवाली, देवगांव, तहबरपुर भेजा गया है।


https://ift.tt/FQHK189

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *