आजमगढ़ जिले के डीएम रविंद्र कुमार और जिले के एसएसपी डॉक्टर अनिल कुमार ने जिले के आठ थाना क्षेत्र के कुल 31 अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई की है। इन सभी आरोपियों पर हत्या हत्या के प्रयास, लूट, गोवध, गैंगरेप अवैध गांजे की तस्करी आबकारी और चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है। जिले के डीएम रविंद्र कुमार के अनुमोदन के बाद इन सभी आरोपियों के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई की गई। जिले के एसएसपी डॉक्टर अनिल कुमार जिले में लगातार अपराधियों के विरुद्ध अभियान चला रहे हैं। इसी क्रम में यह कार्रवाई की गई है। इन थाना क्षेत्र के आरोपियों के विरुद्ध की गई कार्रवाई जिले के थाना सिधारी क्षेत्रान्तर्गत रामलीला मैदान के पास 7 वर्षीय बालक साजेब के अपहरण और हत्या के जघन्य प्रकरण में संलिप्त 6 अभियुक्तों के विरुद्ध उत्तर प्रदेश गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही थाना फूलपुर क्षेत्रान्तर्गत गोवध के प्रकरण में 2 अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट का मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। थाना मुबारकपुर क्षेत्रान्तर्गत सामुहिक दुष्कर्म के प्रकरण में 4 अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट का मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। थाना अहरौला क्षेत्रान्तर्गत गांजे की बड़ी खेप पकड़ी गयी, जिसमें 2 अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट का मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। थाना गम्भीरपुर क्षेत्रान्तर्गत हुई हत्या के प्रकरण में 3 अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट का मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। थाना जहानागंज क्षेत्रान्तर्गत एम्बुलेन्स में अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी गयी, जिसमें 3 अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट का मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। थाना कप्तानगंज क्षेत्रान्तर्गत हुई हत्या के प्रकरण में 2 अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट का मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। इसी तरह थाना गम्भीरपुर क्षेत्रान्तर्गत गोली मारकर लूट के प्रकरण में 2 अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट का मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत हुई चोरी के प्रकरण में 5 अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट का मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। थाना मुबारकपुर क्षेत्रान्तर्गत हुई चोरी के प्रकरण में 2 अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट का मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। इन सभी आरोपियों की संपत्ति को कुर्क किया जाएगा। यह कार्यवाही जनपद में संगठित अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण, कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने तथा अपराधियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत की गई है। जनपद पुलिस द्वारा आगे भी अपराधियों के विरुद्ध कठोर एवं निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी।
https://ift.tt/1tW6nfc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply