आजमगढ़ जिले में चार दिन बाद 24 दिसंबर से 28 दिसंबर तक होने वाले आजमगढ़ महोत्सव का शुभारम्भ 24 दिसंबर को जिले के राजकीय पॉलिटेक्निक मैदान में होगा। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले की सांस्कृति और साहित्य विरासत को जन-जन तक पहुंचाने के लिए महोत्सव का शुभारम्भ किया जायेगा। जिले के डीएम, एसएसपी व सीडीओ ने आयोजित होने वाले आजमगढ़ महोत्सव का लोगो और थीम सांग का जिला कलेक्ट्रेट सभागार में लॉन्च किया। बताया गया कि इस महोत्सव में बाहरी के साथ स्थानीय कलाकार कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे, वहीं व्यावसायिक दृष्टिकोण से भी वन डिस्ट्रिक, वन प्रोडक्ट भी लगाये जाएंगे। जिले के एसएसपी डॉक्टर अनिल कुमार ने कहा कि महोत्सव में पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा व्यवस्था के लिए सुरक्षा कर्मी लगाए जाएंगे। आयोजित किए जाएंगे तरह-तरह के कार्यक्रम जिले के राजकीय पॉलिटेक्निक मैदान में पांच दिवसीय कार्यक्रम 24 दिसंबर से 28 दिसंबर के बीच शाम 4:00 बजे से रात्रि 9:00 तक किये जायेंगे। जहां प्रत्येक दिन अलग-अलग कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के साथ स्थानीय कलाकार, ग़ज़ल संध्या, भजन संध्या, कवि सम्मेलन, वालीवुड नाइट तथा भोजपुरी नाइट के कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं। इस महोत्सव के अन्य आकर्षण में फन फेयर झूला व मेला, फूड कोर्ट, वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट, खादी ग्रामोद्योग स्टाल, विभागीय योजनाओं के स्टाल तथा वाहन प्रदर्शनी लगाये जाएंगे। इस मामले में एसएसपी ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था बेहतर रहेगी। भीड़ के प्रबंधन भी अच्छे ढंग से किये जाएंगे जिससे किसी को कोई असुविधा न हो। इस पूरे मामले को लेकर जिले के डीएम ने बताया कि पूर्व में जो शिकायतें रही हैं। इस कार्यक्रम में पूरी के। तरह से प्रदर्शित रहेगी। किसी भी प्रकार का चंदा नहीं लिया जाएगा। इस कार्यक्रम के दौरान जो पेड कलाकार सम्मिलित होंगे, उनके खर्च को खुद सामाजिक संगठन द्वारा प्रस्तावित उनके द्वारा वाहन किये जाएंगे।
https://ift.tt/WEhXgBy
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply