DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

आजमगढ़ में 230 विद्यालय बनेंगे परीक्षा केंद्र:सामूहिक नकल के आरोप के कारण आठ विद्यालयों को किया गया ब्लैकलिस्टेड

यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी आजमगढ़ में शुरू हो गई है। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में इस बार ब्लैकलिस्टेड परीक्षा केंद्रों को सेंटर नहीं बनाया जाएगा। इसको लेकर बोर्ड ने जिले के आठ विद्यालयोें को ब्लैकलिस्टेड कर दिया है। यह सभी ऐसे परीक्षा केंद्र है जिस पर सामूहिक नकल के आरोप लग चुके हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए यह कार्रवाई की गई है। हालांकि इन विद्यालयों के प्रबंधकों ने ब्लैक लिस्ट से बचने के लिए बहुत प्रयास किए पर सफल नहीं हुए। डीआईओएस कार्यालय को बोर्ड मुख्यालय ने जो सूची भेजी है। उसमें जिले के आठ विद्यालयों को डिबार घोषित कर दिया है। यूपी बोर्ड के सचिव ने कहा है कि इन विद्यालयों को किसी भी दशा में परीक्षा केंद्र न बनाया जाए। जिन विद्यालयों को सेंटर नहीं बनाया गया है उनमें चिल्ड्रन पब्लिक इंटर कॉलेज देवगांव, आदर्श विद्यालय चांदपुर कुसमरा, सत्य सेवा आदर्श इंटर कॉलेज मलतारी, पी कामता इंटर बेसलाई इंटर कॉलेज चौक एसकेजीएन इंटर कॉलेज आजमगढ़ कॉलेज ठेकमा, राम ख्याल इंटर कॉलेज नायकपुर, राजाराम स्मारक इंटर कॉलेज गंभीरपुर प्रमुख है। हाईस्कूल में 83768 परीक्षार्थी तो इंटर में 86271 है पंजीकृत यूपी बोर्ड की होने वाली इस बार हाईस्कूल में कुल 83768 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। जिनमें 43184 छात्र हैं। जबकि छात्राएं 40579 और ट्रांसजेंडर पांच शामिल हैं। इसके साथ ही इंटरमीडिएट में कुल 86271 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। जिनमें 44366 छात्र और 41904 छात्राएं और ट्रांसजेंडर एक शामिल हैं। विगत वर्ष की संख्या से इस बार छात्रों की संख्या कम है। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय ने 230 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाए जाने की सूची तैयार की है।


https://ift.tt/J4YT2Ln

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *