DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

आजमगढ़ में 22 पदों के लिए 68 नामांकन:सोमवार को अध्यक्ष और मंत्री सहित विभिन्न पदों के लिए हुए 46 नामांकन

आजमगढ़ में दीवानी बार एसोसिएशन के चुनाव में नामांकन के दूसरे और अंतिम दिन सोमवार को अध्यक्ष मंत्री समेत विभिन्न पदों के लिए कुल 46 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इस तरह से दो दिनों में अध्यक्ष मंत्री समेत 22 पदों के लिए कुल 68 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। दीवानी बार एसोसिएशन के चुनाव अधिकारी बृजेश कुमार सिंह एडवोकेट ने बताया कि सोमवार को अध्यक्ष पद के लिए प्रभाकर सिंह,अनिल कुमार सिंह, वीरेंद्र प्रताप सिंह,रामधारी सिंह,अरुण कुमार यादव, बेलाल अहमद बेग ,अशोक कुमार सिंह, कृष्ण कुमार पांडेय,जगदीश प्रसाद यादव तथा अशोक कुमार पांडेय ने नामांकन पत्र दाखिल किया। मंत्री पद के लिए अरुणेंद्र कुमार सिंह, विजय बहादुर सिंह, अनुराग दीक्षित ,मनीष कुमार, रविंद्र कुमार यादव, ज्योति प्रकाश श्रीवास्तव, जफर हुसैन खान,श्याम प्रकाश पांडेय तथा मारुत कुमार पांडेय ने नामांकन पत्र दाखिल किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए निर्मला वर्मा, सुरेंद्र जायसवाल,देवेंद्र प्रसाद राम तथा दुर्गा प्रसाद तिवारी ने जबकि कनिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए रवि प्रताप सिंह तथा मोहम्मद मेहंदी ने नामांकन पत्र दाखिल किया। सहमंत्री पद के लिए प्रहलाद सिंह, कृष्णानंद यादव,अखिलेश कुमार, शफीउद्दीन, श्रद्धानंद यादव,श्रीमती मिथिलेश गुप्ता,संदीप कुमार, विपिन कुमार तथा ध्रुव कुमार मिश्रा ने नामांकन पत्र दाखिल किया। ऑडिटर पद के लिए जनार्दन तथा राममिलन चौहान ने वही कोषाध्यक्ष पद के लिए गोविंद चौहान और अरविंद कुमार ने नामांकन पत्र दाखिल किया। वरिष्ठ कार्यकारिणी के लिए विजय कुमार उपाध्याय, त्रिभुवन यादव, राना गोपाल सिंह तथा अशोक कुमार वर्मा ने नामांकन पत्र दाखिल किया। कनिष्ठ कार्यकारिणी के लिए सरफराज खान, प्रदीप मिश्रा, सोमनाथ यादव तथा रविंद्र कुमार यादव ने नामांकन पत्र दाखिल किया। मंगलवार को होगी नामांकन पत्रों की जांच मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी तथा बुधवार को नाम वापसी का दिन है। दीवानी बार एसोसिएशन का चुनाव 5 जनवरी को होना है और 6 जनवरी को चुनाव परिणाम आएगा। जिसके बाद शपथ ग्रहण की तिथि घोषित की जाएगी चुनाव को लेकर बार संगठन में सरगर्मियां तेजी से चल रही हैं।


https://ift.tt/GgPXoaz

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *