आजमगढ़ में रंगमंच एवं ललित कलाओं के क्षेत्र में समर्पित सामाजिक-सांस्कृतिक संस्था हुनर संस्थान द्वारा आयोजित होने वाले हुनर रंग महोत्सव 2025 की तैयारी शुरू हो गई है। यह महोत्सव पिछले 24 वर्षों से लगातार आयोजित किया जा रहा है और अब देश के प्रतिष्ठित सांस्कृतिक आयोजनों में अपनी पहचान बना चुका है। संस्था के सचिव एवं वरिष्ठ रंगकर्मी सुनील दत्त विश्वकर्मा ने बताया कि इस वर्ष हुनर रंग महोत्सव का आयोजन 26 से 30 दिसंबर तक पूर्वांचल के शिक्षा जगत की महत्वपूर्ण शख्सियत रहे स्व पंडित बजरंग त्रिपाठी की स्मृति में श्री अग्रसेन महिला महाविद्यालय के सभागार में किया जाएगा। महोत्सव में देशभर से 14 नाटकों का मंचन और 100 से अधिक लोक नृत्य प्रस्तुतियां देखने को मिलेंगी। दिल्ली राजस्थान बंगाल के कलाकार देंगे प्रस्तुति दिल्ली, राजस्थान, बंगाल, उड़ीसा, महाराष्ट्र, झारखंड, बिहार और छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों के कलाकारों ने अपनी सहभागिता की स्वीकृति दे दी है।महोत्सव के प्रमुख आकर्षणों में बिहार सरकार द्वारा अम्बपाली पुरस्कार से सम्मानित लौंडा नाच एवं मुखौटा नृत्य कलाकार सुदामा पांडे, नौटंकी के लिए संगीत नाटक अकादमी उत्तर प्रदेश से पुरस्कृत अष्टभुजा मिश्र, वरिष्ठ नाट्य निर्देशक शिवलाल सागर, भारतेंदु नाटक अकादमी से प्रशिक्षित साक्षी चौहान तथा दिल्ली के सुनील चौहान शामिल हैं। इनके साथ ही विभिन्न राज्यों से आए लोकनृत्य और नाट्य दल भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे। हुनर रंग महोत्सव 2025 कला प्रेमियों के लिए एक यादगार अवसर होगा और यह आयोजन भारतीय कला एवं संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहेगा।
https://ift.tt/kVeAW4o
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply