आजमगढ़ जिले के डीएम रविंद्र कुमार के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन राहुल विश्वकर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 6 दिसम्बर 2025 को आयोजित होने वाली सहायक अध्यापक, प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी परीक्षा की समीक्षा की गई। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने बताया कि सहायक अध्यापक, प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी (पुरूष/महिला शाखा) परीक्षा-2025 की परीक्षा जिले में दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। फर्स्ट शिफ्ट दिसम्बर सुबह 9 से 11 तक जबकि सेकंड शिफ्ट दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक होगी। इस परीक्षा को संपन्न करने के लिए जिले में आठ केंद्र बनाए गए हैं। इनमें राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राजकीय इंटर कॉलेज गांधी गुरुकुल इंटर कॉलेज श्री अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज निशा इंटर कालेज डीएवी पीजी कॉलेज अग्रसेन महिला पीजी कॉलेज और श्री दुर्गा पीजी कॉलेज चंदेश्वर प्रमुख है। 3552 अभ्यर्थी होंगे शामिल एडीएम प्रशासन राहुल विश्वकर्मा ने बताया कि परीक्षा में कुल 3552 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर 1-1 स्टैटिक, सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं। प्रशासन ने समस्त स्टैटिक/सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि परीक्षा से पूर्व समस्त परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते हुए 4 दिसंबर तक प्रत्येक दशा मे सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाए। उन्होने कहा कि समस्त कक्ष निरिक्षकों की प्रॉपर ट्रेनिंग करायें। केन्द्र पर्यवेक्षक, व्यवस्थापक परीक्षा को नकल विहीन, निर्विघ्न और सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु उत्तरदायी होगें। सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा के दौरान आवंटित परीक्षा केन्द्रों पर भ्रमणशील रहकर परीक्षा की शुचिता को बनाये रखेगें। जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिया कि सभी केन्द्र व्यवस्थापकों से समन्वय स्थापित करते हुए परीक्षा केन्द्रों पर आवश्यकतानुसार स्टाफ, कक्ष निरीक्षक व आधार भूत सुविधायें यथा बिजली, पानी, जनरेटर इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करायें।
https://ift.tt/mMrBAu4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply