आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के भैरोपुर गांव निवासी रविंद्र गुप्ता (52) की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह अतरौलिया से कोयलसा लौट रहे थे, तभी अज्ञात मोटरसाइकिल ने उन्हें टक्कर मार दी। 25 नवंबर की देर शाम हुई इस घटना में रविंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें 108 एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोयलसा ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। रविंद्र को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बीती देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक रविंद्र गुप्ता अपने पीछे पत्नी मीरा, तीन बेटे और एक बेटी छोड़ गए हैं। परिवार में उनकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। रविंद्र 20 साल पहले अंबारी के मलगांव से आकर भैरोपुर में जमीन खरीदकर रह रहे थे। वह ठेले पर दाना-भुजा बेचकर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। शव का पंचनामा बनाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया है। परिजनों ने इस मामले में कोई पुलिस कार्रवाई नहीं की है। रविंद्र की पत्नी मीरा ने बताया कि उनके परिवार का सहारा छिन गया है।
https://ift.tt/SPq4D7Q
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply