आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र के सराय मोहन पुल के निकट रविवार को तेज रफ्तार कार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में टेम्पो पर चार सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गए। आस पास के लोगों की मदद से तीनों गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। जबकि तीन घायलों का इलाज चल रहा है। मृतक महिला की पहचान जमुवावा निवासी कलावती (67) के रूप में हुई। भतीजे की शादी में जा रही थी महिला आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र के जमुवावा गांव निवासी कलावती देवी अपने मायके ग्राम गिडउर में भतीजे की शादी में शामिल होने जा रही थी। कलावती अपने घर से निकलकर टेंपो में सवार होकर जा रही थी कि सराय मोहन पुल के पास पहुंचते ही हादसे का शिकार हो गई। चालक सूर्यनाथ निवासी सराय मोहन और दो अन्य घायलों को निजी अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है अभी तक मामले में कोई शिकायती पत्र नहीं मिला। मामले में शिकायत मिलने पर शिकायत दर्ज कर मामले में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/xi1ptju
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply