आजमगढ़ जिले के रौनापार थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रेलर और पिकअप की टक्कर का मामला सामने आया है। यह हादसा उस वक्त हुआ जब गोरखपुर आजमगढ़ राजमार्ग पर दाह संस्कार कार्यक्रम से लौट रहे पिकअप में ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले की जानकारी मिलने के बाद आसपास के लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान तिलक राजभर 58 के रूप में हुई है जो की जोकहरा गांव के पूर्व प्रधान भी रह चुके हैं। वहीं अन्य घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां सभी का इलाज चल रहा है। अंतिम संस्कार से वापस लौटते समय हुआ हादसा आजमगढ़ जिले के जोकहरा गांव के बड़ी संख्या में लोग दोहरीघाट पर अंतिम संस्कार में शामिल होने गए थे। पिकअप से वापस लौटते समय तेज रफ्तार ट्रेलर ने पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। घायलों में बालचंद कुमार (67), रघु कुमार (62), लक्ष्मण (63), अभिमन्यु राजभर (29), संदीप (28) और अजय राजभर (32) हैं। जिनका इलाज चल रहा है। इस बारे में क्षेत्राधिकारी सगड़ी अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि सभी घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस मामले में वैधानिक कार्रवाई कर रही है।
https://ift.tt/QH0yvCT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply